हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. मां लक्ष्मी की कृपा और घर में सुख-समृद्धि पाने के लिए व्यक्ति दिन-रात खूब मेहनत करता है. लेकिन कई बार व्यक्ति की इतनी मेहनत भी रंग नहीं लाती. ऐसे में व्यक्ति के मन में निराशा आ जाती है. लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है.
अगर आपके पास भी ज्यादा समय तक धन नहीं टिकता या फिर मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता तो ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों को करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं धन लाभ के लिए ज्योतिष उपायों के बारे में.
शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं. इससे घर में समृद्धि के योग बनते हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु की कृपा भी जरूरी है. बता दें कि मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और अगर दोनों को साथ में पूजा जाए तो व्यक्ति की धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके लिए हर बृहस्पतिवार का व्रत रखें. इतना ही नहीं, आप चाहें तो नियमित रूप से लक्ष्मी-नारायण का पाठ कर सकते हैं.
अगर आप आर्थिक परेशानियों से घिरे हुए हैं तो नियमित रूप से किसी मंदिर में दीपक जलाएं. साथ ही, दीपक में कुछ कलावा भी डालें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
मान्यता है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग का जलाभिषेक करता है, उसे जीवन में कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही, शिवलिंग पर अक्षत, दूध और बेलपत्र भी चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.
चंद्रमा को शीतलता का प्रतीक माना गया है. घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. पूर्णिमा के दिन अगर चंद्रमा की पूजा की जाए, तो अथाह धन की प्राप्ति होती है.