Mega Daily News
Breaking News

Religious / नकारात्‍मक शक्तियां पीछा नहीं छोड़ रहीं तो आजमाए ये टोटके होंगी बड़ी समस्या भी चुटकियों में दूर

नकारात्‍मक शक्तियां पीछा नहीं छोड़ रहीं तो आजमाए ये टोटके होंगी बड़ी समस्या भी चुटकियों में दूर
Mega Daily News January 11, 2023 08:53 AM IST

यदि घर को किसी की नजर लग जाए. बिना वजह व्‍यक्ति निराशा, थकान अनुभव करे. बार-बार आर्थिक नुकसान हो, घर का कोई ना कोई सदस्‍य हमेशा बीमार ही रहे, तो इसके पीछे नकारात्‍मक शक्तियां या किसी की बुरी नजर लगना कारण हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसी तमाम समस्‍याओं से निजात पाने के अचूक टोटके. 

ढेरों समस्‍याओं से निजात दिलाएंगे ये टोटके 

- यदि कामों में बार-बार रुकावट आ रही हो, आर्थिक तंगी हो तो बुधवार के दिन सप्त धान्य (सात प्रकार के अनाज) का दान करें.

- करियर में सफलता नहीं मिल रही हो, बार-बार रुकावट आ रही हो तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें. 

- आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए अपने पर्स की जेब हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा रखें. चाहें तो इसे घर या व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान के धन स्‍थान पर रख लें, बहुत धन लाभ होगा. 

- रोजाना कुत्ते को रोटी खिलाएं. यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं तो बेहतर है. 

- रोज पहली रोटी गाय को खिलाएं. इससे देवी-देवताओं की कृपा से जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है. 

- पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में रोज जल चढ़ाएं. 

- अमावस्‍या, पूर्णिमा या जब भी मौका लगे किसी सफाईकर्मी को दान देते रहें. 

- चींटी को आटा-शक्‍कर, पक्षियों को दाना डालें. इससे जीवन की तमाम बाधाएं-संकट दूर होते हैं. 

- यदि तनाव हो तो तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं. अगले दिन सुबह उसे बाहर फेंक दें. तनाव से राहत मिलेगी. 

- तनाव और नकारात्‍मकता से बचने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार नहाने के पानी में एक चम्‍मच समुद्री नमक मिलाकर स्‍नान करें. 

- सफेद, काला या दोरंगी कंबल गरीबों को दान करें.

- घर में सुबह-शाम कपूर जलाएं. इसस घर में सकारात्‍मकता रहती है. बरकत होती है.

RELATED NEWS