Mega Daily News
Breaking News

Religious / गुप्त नवरात्री: बेहद शुभ संयोग में हो रही है नवरात्री की शुरुआत, न करे ये गलती, मां दुर्गा होगी प्रसन्न

गुप्त नवरात्री: बेहद शुभ संयोग में हो रही है नवरात्री की शुरुआत, न करे ये गलती, मां दुर्गा होगी प्रसन्न
Mega Daily News January 22, 2023 10:16 AM IST

साल में 4 नवरात्रि आती हैं, 2 गुप्‍त नवरात्रि और 2 प्रत्‍यक्ष नवरात्रि. माघ महीने की गुप्‍त नवरात्रि आज 22 जनवरी 2023, रविवार से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 तक चलेंगी. गुप्‍त नवरात्रि की शुरुआत बेहद शुभ संयोग में हो रही है. साथ ही इन 9 दिनों के दौरान शनि और शुक्र ग्रह की युति का अद्भुत संयोग भी बन रहा है. गुप्‍त नवरात्रि की शुरुआत माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. गुप्‍त नवरात्रि में घटस्‍थापना करके 9 दिन तक मां की पूजा-अर्चना करने से हर तरह के दुःख दूर होते हैं और जीवन में खुशियों की दस्‍तक होती है. 

गुप्त नवरात्रि शुभ योग मुहूर्त 

गुप्त नवरात्रि यानी कि माघ मास की प्रतिपदा तिथि 22 जनवरी 2023, रविवार की सुबह तड़के 02 बजकर 22 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और 22 जनवरी, 2023 की रात 10 बजकर 27 मिनट तक चलेगी. इस दौरान घटस्थापना का शुभ मुहूर्त आज सुबह 09 बजकर 59 मिनट से लेकर 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. इस दौरान सूर्योदय से ही सिद्धि योग शुरू हो जाएगा. इस तरह गुप्‍त नवरात्रि की शुरुआत सिद्धि योग से होना बेहद शुभ है. साथ ही कुंभ राशि में शनि-शुक्र की युति भी हो रही है, जो कि बेहद शुभ है क्‍योंकि शुक्र और शनि मित्र ग्रह हैं. 

किस दिन मां दुर्गा के किस रूप की पूजा करें 

प्रतिपदा (मां काली): 22 जनवरी 2023 

द्वितीया (तारा देवी): 23 जनवरी 2023 

तृतीया (त्रिपुर सुंदरी): 24 जनवरी 2023 

चतुर्थी (भुवनेश्वरी): 25 जनवरी 2023 

पंचमी (माता छिन्नमस्ता): 26 जनवरी 2023 

षष्ठी (त्रिपुर भैरवी): 27 जनवरी 2023 

सप्तमी (मां ध्रुमावती): 28 जनवरी 2023 

अष्टमी (मां बंगलामुखी): 29 जनवरी 2023 

नवमी (मातंगी): 30 जनवरी 2023 

गुप्‍त नवरात्रि के दौरान न करें ये काम 

- गुप्‍त नवरात्रि के दौरान गलती से भी नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. 

- यदि घर में घटस्‍थापना की है तो घर में गंदगी न रहने दें. घर में लहसुन-प्‍याज का इस्‍तेमाल न करें. किसी भी तरह की तामसिक चीज घर में ना लाएं, वरना मां दुर्गा रूठ जाएंगी. 

- नवरात्रि में कन्‍या पूजन करें, महिलाओं का सम्‍मान करें. इस दौरान किसी कन्‍या या महिला को सताना आपके जीवन में समस्‍याओं का अंबार लगा सकता है. 

RELATED NEWS