हरसिंगार का पेड़ घर में लगाने से मां लक्ष्मी खुद उस घर में निवास करने आती हैं. हरसिंगार के फूलों से मां लक्ष्मी का पूजन करने से लक्ष्मी वरदान मिलता है.
हरसिंगार के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है घर में सुख शांति सदैव बनी रहती है. इस पौधे को घर की पश्चिम दिशा में भी लगाया जा सकता है और पश्चिमोत्तर दिशा भी इसके लिए उचित होती है.
वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को बहुत ही भाग्यशाली कहा गया है. इसे लगाने से घर में धन की आमद बढ़ जाती है और घर में कभी पैसे की किल्लत नहीं रहती. क्रासुला के पौधे को आम भाषा में जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री भी कहते हैं. वास्तुशाष्त्र में इसे धन का पौधा कहा जाता है.
घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से घर में सुखशांति बनी रहती है और परिवार में खुशहाली रहती है. मान्यता के मुताबिक, जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. जानकारों का मानना है कि यदि घर में हरसिंगार का पौधा लगाना हो तो उसे सोमवार या गुरुवार के दिन लगाना चाहिए. इस दिन हरसिंगार का पौधा लगाना शुभ माना जाता है.
हरसिंगार का पौधा घर में लगाते ही खुशियां मिलने लगती हैं. इसे बहुत शुभ माना जाता है. इसको सोमवार या गुरुवार के दिन घर में लगाना अत्यंत ही शुभ माना जाता है.
मान्यताओं के मुताबिक, पूर्व में पीपल, अग्निकोण में दुग्धदार वृक्ष, दक्षिण में पाकड़, निम्ब, नैऋत्य में कदम्ब, पश्x200dचिम में कांटेदार वृक्ष, उत्तर में गूलर, केला, छाई और ईशान में कदली वृक्ष नहीं लगाना चाहिए. लेकिन इसके लिए किसी वास्तुशास्त्री से अवश्य सलाह ली जानी चाहिए.
लक्ष्मणा पौधे का मां लक्ष्मी से सीधा संबंध है. इस पौधे को भी घर में लगाने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न रहती हैं और उस घर में वास करती हैं जहां पर इसको लगाया जाता है. इसकी पत्तियां पीपल या पान के पत्ते के समान होती हैं. इस पौधे में धन को आकर्षित करने वाले गुण पाए जाते हैं.
वास्तुशाष्त्र के मुताबिक, हरसिंगार का पौधा पूरब या उत्तर दिशा में लगाना उत्तम माना जाता है. इस पौधे को घर लगाने से सदैव सुखशांति बनी रहती है और घर में मां लक्ष्मी का सदैव वास रहता है.