Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 06 February 2025

Religious

अनंत चतुर्दशी: अनंत चतुर्दशी के दिन अत्यंत शुभ संयोग का बन रहा है रहा है जिससे भक्तों को बहुत लाभ मिलेगा

09 September 2022 09:09 AM Mega Daily News
चतुर्दशी,भगवान,सितंबर,अनुसार,विष्णु,निर्माण,भक्तों,प्राप्त,मनाया,पंचांग,इसलिए,क्योंकि,हिन्दू,महत्व,अत्यंत,,anant,chaturdashi,auspicious,coincidence,happening,day,due,devotees,get,lot,benefits

9 सितंबर 2022 के अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। यह दिन इसलिए विशेष माना जाता है क्योंकि इस भगवान विष्णु के अनंत रूपों की विधिवत पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में इस पर्व का महत्व इसलिए बहुत अधिक है क्योंकि इस दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) महापर्व का समापन हो जाता है और धूम-धाम से बप्पा को विदा किया जाता है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी के दिन अत्यंत शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है जिससे भक्तों को बहुत लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं क्या है इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त।

अनंत चतुर्दशी 2022 शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdashi 2022 Shubh Muhurat)

अनंत चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ : 08 सितंबर 2022 को रात 09:02 से

अनंत चतुर्दशी तिथि समाप्त: 09 सितंबर को शाम 06:07 बजे तक

पूजन का शुभ मुहूर्त: सुबह 06:10 मिनट से शाम 06:07 मिनट तक

अनंत चतुर्दशी पर बन रहा शुभ योग (Anant Chaturdashi 2022 Shubh Yoga)

इस वर्ष अनंत चतुर्दशी पर्व पर अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में में भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को धन और ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस दिन रवि योग और सुकर्मी योग का निर्माण हो रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस योग में किए गए कार्यों का परिणाम बहुत ही शुभ होता है और व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होती है। इसके साथ यह भी बताया गया है कि रवि योग में विधि-विधान से की गई पूजा से भक्तों को भगवान से दोगुना आशीर्वाद प्राप्त होता है।

भगवान विष्णु का चमत्कारी मंत्र (Bhagwan Vishnu Mantra)

शांताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं

विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभांगम।

लक्ष्मीकांतं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं

वंदे विष्‍णुं भवभयहरंसर्वलोकैकनाथम्।।

इन मंत्रों का भी करें जाप

ॐ अं वासुदेवाय नम:

ॐ आं संकर्षणाय नम:

ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:

ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

ॐ नारायणाय नम:

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News