Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Sunday, 24 November 2024

Religious

46 साल बाद करवा चौथ पर बन रहा अद्भुत संयोग, इस संयोग में करें ये उपाय मिलेगा पति का ढ़ेर सारा प्यार

13 October 2022 08:31 AM Mega Daily News
महिलाएं,प्यार,महत्व,अर्घ्य,ग्रहों,स्थिति,जाएगा,चाहता,पतिपत्नी,इन्हें,कार्तिक,चतुर्थी,हिंदू,विशेष,सुहागिन,,wonderful,coincidence,made,karva,chauth,46,years,remedy,get,lot,love,husband

कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और मां पावर्ती की उपासना करती हैं. शुभ मुहूर्त में करवा चौथ की कथा पढ़ती और श्रवण करती हैं. रात में चंद्रोदय के बाद चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों जल ग्रहण करती हैं और व्रत पारण करती हैं.

इस योग में रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत

ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल करवा चौथ पर बेहद खास संयोग बन रहा है. 46 साल बाद ग्रहों के ये खास स्थिति इस दिन के महत्व और दोगुना बढ़ा रही है. बता दें कि इस बार करवा चौथ का व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य और महालक्ष्मी योग में रखा जाएगा. इस बार करवा चौथ का व्रत गुरुवार के दिन पड़ रहा है. गुरु ग्रह इस समय मीन राशि में विराजमान हैं. इससे पहले ग्रहों की ऐसी स्थिति 23 अक्टूबर 1975 में बनी थी. 

पति का प्यार पाने के लिए करें इनमें से कोई एक उपाय 

- अगर आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहता है,तो आज लाल रंग के कपड़े में सिंदूर रखकर पूजा स्थान पर रख दें. अगले दिन इसे जल में प्रवाहित कर दें. इससे पति-पत्नी लंबे समय तक खुशहाली जीवन बिताते हैं. 

- अगर किसी के प्रेम को पाना चाहता हैं, तो आज के दिन एक लाल रंग के कागज पर सुनहरे पेन से उसका नाम लिख लें. इसके बाद इस कागज में गोमती चक्र रखकर इसे कहीं सुरक्षित रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपका प्यार आपके पास आ जाएगा. 

- पति-पत्नी में हमेशा कलह-कलेश रहता है तो आज के दिन महिलाएं दो झाड़ू की सींक लें. अब इन्हें उल्टा-सीधा रखकर नीले रंग के धागे से बांध दें. अब इन्हें घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें. इससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

- पति का प्यार पाने के लिए आज के दिन कुंवारी कन्या को लाल रंग की तुनरी ओढ़ाएं. इससे पति का आपकी ओर लगाव बढ़ेगा. 

- चंद्र देव को अर्घ्य देते समय लाल रंग के फूल का इस्तेमाल करें. इससे दांपत्य जीवन मधुर बनता है.

करवा चौथ पर चांद निकलने का सही समय  (Karwa Chauth Moon Rise time 2022)

दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर

नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर

मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर

जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर

देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर

लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर

शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर

गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर

अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर

कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर

पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर

कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर

चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर

लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर

जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर

बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर

गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर

असम - 07 बजकर 11 मिनट पर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News