States

नंबर कम आने पर डांटा तो नौवीं का छात्र स्कूटी से मेरठ से 200 किलोमीटर दूर देहरादून पहुंच गया

Published On August 24, 2022 10:04 AM IST
Published By : Mega Daily News

नंबर कम आने पर डांटा नौवीं का छात्र स्कूटी से मेरठ से 200 किलोमीटर दूर देहरादून पहुंच गया

परीक्षा में कम नंबर आने पर परिवार वालों की डांट से कक्षा नौ का छात्र नाराज हो गया। वह घर छोड़कर देहरादून चला गया। रातभर स्कूटी चलाता रहा और देहरादून पहुंच गया। 

फर्स्ट टर्म में आए कम नंबर 

शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा नौ के छात्र के फर्स्ट टर्म की परीक्षा में उसकी बहन ने कम नंबर आए थे। इस पर परिवारवालों ने उसे डांट दिया। इसके बाद वह रविवार शाम चार बजे वह स्कूटी लेकर निकला और वापस नहीं लौटा। घर में उसके कमरे से स्वजन को एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि वह फुटबाल खिलाड़ी बनकर ही घर लौटेगा। इससे स्‍वजन चिन्‍तित हो गए। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।देहरादून हाईवे पर मिली लोकेशन

उसके मोबाइल की लोकेशन देहरादून हाईवे पर मिली। छात्र देहरादून पहुंच गया और रुकने के लिए होटल तलाश रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सोमवार को सुबह नौ बजे पुलिस ने उसे देहरादून से बरामद कर लिया। पुलिस टीम उसे लेकर मेरठ आ गई। सीओ रुपाली राय का कहना है कि छात्र स्कूटी चलाकर रातभर में 200 किमी दूर देहरादून पहुंच गया। छात्र को परिवार वालों को सौंप दिया है.

देहरादून छात्र स्कूटी पहुंच पुलिस परीक्षा परिवार वालों कक्षा रातभर फर्स्ट स्वजन हाईवे लोकेशन लिया number scolded ninth student reached dehradun 200 km meerut scooty
Related Articles