States

इस करवा चौथ करे इन बेहद सस्ते मार्केट में शॉपिंग, एंटीक और यूनीक आइटम के हब है मार्केट 

Published On October 07, 2022 09:18 PM IST
Published By : Mega Daily News

इस करवा चौथ अगर आप शॉपिंग करना चाहती वैलेरी से लेकर आपका ही तरह की चीजें खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली की खास मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं जहां कपड़ों से लेकर सजने सवरने और सजाने की हर चीज मौजूद थे जो बेहद सस्ते दामों में आपको मिल सकती है।

सरोजिनी नगर
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट शॉपिंग के शॉप इन लोगों का स्वर्ग कहा जाता है जहां हर तरह की चीज खरीद सकते हैं दिल्ली की सबसे सस्ती शॉपिंग बाजार और ऐसे गिना जाता है जहां कम कीमत पर खरीदारी की जाती है अगर आप ज्वेलरी की बात करें तो यहां कई तरह की गोल्ड स्टाफ भी मौजूद हैं जहां ज्वेलरी खरीद सकते है।

GOOGLEADBLOCK

करोल बाग 
दिल्ली के मार्केट में करोल बाग भी शामिल है करोल बाग दिल्ली का काफी मशहूर शॉपिंग बाजार है जहां भारतीय संस्कृति के कपड़े और बॉलीवुड से प्रेरित कपड़ों की महिमा है आपके हाथों से लेकर कई तरह के जूते के साथ ही कई शॉपिंग कर सकते हैं यहां ओम सस्ते दामों में कई तरह की वैरायटी उपलब्ध होती है।

जनपथ मार्केट 
दिल्ली में मौजूद जनपथ मार्केट सस्ते मार्केट में शामिल है जनपद के दिल्ली के बीचो-बीच मशहूर शॉपिंग स्ट्रीट मार्केट है यहां पर लग्जरी कपड़े ना केवल स्थानीय लोगों बल्कि विदेशों को भी आकर्षित करते हैं यहां सस्ती शॉपिंग के लिए आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए जनपदों तिब्बती मार्केट ज्वेलरी के लिए भी माना जाता है और आप तरह-तरह की चीजें आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीद सकते है।

GOOGLEADBLOCK

लाजपत नगर बाजार
दिल्ली में मौजूद लाजपत नगर मार्केट बेहद फेमस मार्केट जहां महिलाओं के लिए खरीदारी के लिए बहुत कुछ है यह महिलाएं तरह-तरह की वैरायटी कपड़े खरीद सकते हैं लाजपत से कपड़ों की शॉपिंग बेहद शानदार है और आपके यहां ज्वेलरी भी खरीद सकते इसके प्रावधानों के सीजन में कई तरह के आकर्षक चीजें पसंद की जहां सस्ते दामों में आपको बहुत कुछ हो सकता है।

चांदनी चौक 
दिल्ली का चौक मार्केट एशिया के सबसे धनी क्षेत्रों में और सबसे सस्ते शॉपिंग बाजार में से एक माना जाता है शादी के कपड़े से लेकर घर के कपड़े और हर तरह के त्यौहार की खरीदारी चांदनी चौक मार्केट ही की जाती है इस करवा चौथ पर आप शॉपिंग का चांदनी चौक बाजार में मजा ले सकते और यहां कई वैरायटी मिलती है

मार्केट शॉपिंग दिल्ली सस्ते कपड़े मौजूद बाजार ज्वेलरी चीजें कपड़ों दामों खरीदारी वैरायटी लाजपत चांदनी karva chauth cheap markets hub shopping antique unique items
Related Articles