States

मौर्य ध्वज ट्रेन में चली गोली, यात्री को लगी

Published On July 09, 2022 10:32 AM IST
Published By : Mega Daily News

पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मौर्य ध्वज ट्रेन में गोली चली है. ट्रेन में सवार यात्री को गोली लग गई, जिससे यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी यात्री को लुधियाना रेफर किया गया है. पठानकोट के नजदीक इंदौरा के पास ये घटना हुई. जीआरपी के डीएसपी के गनमैन की पिस्टल से ये गोली चली. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में अचानक से पिस्टल नीचे गिर गई, जिससे ये गोली चली. पठानकोट पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

पठानकोट ट्रेन यात्री जिससे जख्मी पिस्टल दिल्ली मौर्य गंभीर लुधियाना नजदीक इंदौरा जीआरपी डीएसपी गनमैन shot fired maurya flag train passenger got hit
Related Articles