Madhya Pradesh

Indore : बेहद खूबसूरत बीवी से की शादी और उसे छुआ तक नहीं, अपनी जगह पहुंचाया चाचा को, पत्नी ने की पुलिस में शिकायत

Published On July 05, 2022 06:34 PM IST
Published By : Mega Daily News

INDORE: मिनी मुंबई के नाम से मशहूर एमपी के शहर से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक एक ऐसा मामला सामने आया है INDORE CRIME NEWS,जिसमें  काम की वासना केन्द्र बिंदु में है ।दरअसल शहर के एक स्पोर्टस टीचर की लगभग 8 माहीने पहले बेहद ही सुंदर,खुबसूरत युवती से हुई थी। लेकिन उसने उसे एक भी बार छुआ तक नहीं। वह जब भी उसे अपने साथ जिस्मानी होने के लिए बुलाती थी। वह हर बार कोई न कोई बहाना बना लेता था।अजूबे की बात तो यह है कि जब उसकी पत्नी के कमरे में चाचा घुसने लगा तो पति ने मना करने की जगह पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी, ऐसे में परेशान होकर पत्नी थाने पहुंची और पति व चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।INDORE CRIME NEWS

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची, उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हुए 8 माह बीत गए । उसने कहा कि उसके पिता ने खूब दहेज देकर अच्छी शादी की, लेकिन उसके पति ने सुहागरात से लेकर आज तक कमर दर्द की समस्या का बहाना बनाकर संबंध नहीं बनाए। महिला ने बताया कि चाचा को जब पता चला कि उसके पति ने संबंध नहीं बनाए हैं, तो वह आए दिन कमरे में घुसने लगे, इस बात का विरोध कर जब पत्नी ने अपने पति से ये शिकायत की तो उल्टा पति ने पत्नी को पीटा और कहा कि जैसा चाचा कहें वैसा करना पड़ेगा, ऐसे में परेशान होकर पत्नी ने थाने जाकर चाचा ससुर और अपने पति सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया

मौका देखकर कमरे में आते थे चाचा, करते थे अश्लील बातें

महिला ने बताया कि उनका पति शहर के एक निजी विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर है, वह पहले दिन से ही कमर दर्द की समस्या का बहाना बना रहा है, उसने आज तक संबंध नहीं बनाए हैं, इसके बाद चाचा कमरे में आने लगे, वे कमरे में बैठकर अश्लील बातें करने लगे, जब ये बातें ससुराल के अन्य लोगों को बताई तो वे उल्टा झगड़ा करने के साथ ही दहेज की मांग करने लगे। इससे परेशान होकर महिला लसूडिय़ा थाने पहुंची और पति, जेठ, चाचा ससुर सहित अन्य घरवालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है 

कार और प्लॉट की डिमांड

महिला ने पुलिस को बताया कि इसी माह उसके बर्थडे पर माता-पिता आनेवाले थे, इस दौरान घरवालों ने प्लॉट और कार की डिमांड कर दी, जब उसने माता-पिता से ये बात नहीं करने को कहा तो उन्होंने मारपीट की, इसके बाद महिला ने पूरी बात अपने घरवालों को बताई, पुलिस ने इस मामले में पति प्रदीप बिल्लौरे, जेठ घनश्याम बिल्लौरे और चाचा महेन्द्र बिल्लौरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है INDORE CRIME NEWS।

 

पत्नी महिला पुलिस बताया crime बहाना परेशान खिलाफ संबंध प्रकरण बातें घरवालों मामला indore लेकिन married beautiful wife even touch took uncle place
Related Articles