Investment

इस बैंक के लॉकर में रखें लाखों नोटों को दीमक ने किया नष्ट

Published On February 12, 2023 01:48 AM IST
Published By : Mega Daily News

उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लॉकर में रखे लाखों रुपए के नोट और संपत्ति के कागजात को दीमक खा गए. उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में रखे दो लाख पंद्रह हजार रुपये के नोट को दीमक खा गए.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता अपने लॉकर में पड़े रुपए निकालने गई तो सारे पैसे दीमक खा गए थे. लॉकर में दीमक देखकर उन्होंने बैंक प्रबंधन को सूचना दी.

दो लाख रुपए कपड़े के थैले में रखे थे, जबकि 15 हजार बैग के बाहर रखे थे. खराब हुए 15 हजार रुपये को बैंक मैनेजर ने हाथ से बदल दिया, लेकिन जब सुनीता ने घर जाकर नोटों से भरा बैग खोला तो उसमें रखे दो लाख रुपये के नोटों में दीमक लग गई.

बैंक प्रबंधन ने लॉकर के चारों ओर दीमक रोधी दवा का छिड़काव कर दिया. बैंक की ओर से बाकी लॉकर धारकों को भी लॉकर खोलने के लिए बुलाया जा रहा है.

बैक लॉकर में दीमक लगने की सूचना के बाद कई ग्राहक बैंक पहुंचे और बैंक कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर हंगामा किया.

रुपये उदयपुर कालाजी गोराजी पंजाब नेशनल सुनीता प्रबंधन सूचना नोटों क्षेत्र चौंकाने मामला सामने लाखों termites destroyed lakhs notes kept locker bank
Related Articles