Investment

फायदे की बात : चिंतामुक्त जिंदगी जीने के लिए शादीशुदा जोड़े तुरंत खुलवा लें यह खास खाता, हर महीने मिलेंगे 10000 रुपये, जानिए कैसे?

Published On July 25, 2022 08:35 PM IST
Published By : Mega Daily News

सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है, जो बच्चों, बूढ़ों, पुरुष और महिला सभी को फायदा पहुंचाती हैं। ऐसे ही सरकार की एक स्कीम है जो आपके बुढ़ापे को अच्छा कर देगी। इस स्कीम से जुड़ने से 60 साल बाद आपको सरकार की तरफ से एकमुश्त राशि दी जाएगी। यानी 60 साल बाद आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं पडेगी। 60 साल बाद आप आराम से चिंतामुक्त जिंदगी जी पाएंगे।

GOOGLEADBLOCK

सरकार की इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है। इस योजना में खाता खुलवाकर शुरू शुरू में थोड़ा निवेश करना होगा और बाद में आपको पेंशन के रूप में हर महीने 5000 रुपये मिलने लगेंगे। वहीं अगर पति-पत्नी की उम्र 30 से 35 साल है और वह मिलकर खाता खुलवाते हैं तो हर महीने 10000 रुपये मिलने लगेंगे। यानी 30 से 35 साल के शादीशुदा जोड़े इस योजना में खाता खुलवा कर 10000 रुपये पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे। आइए जानिए विस्तार से…

GOOGLEADBLOCK

क्या है Atal Pension Yojana?

कितना करें निवेश:

इस योजना में हर महीना 1000 रूपये से लेकर 5000 तक की पेंशन पाने के लिए हर महीना 42 रूपये लेकर 210 रूपये जमा करने होंगे। केंद्र सरकार भी ग्राहक के योगदान का 50या प्रति वर्ष 1,000 रुपये देती है। इस योजना का लाभ 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं। अगर पति-पत्नी दोनों की आयु 30 साल या इससे कम है तो वे इस योजना में 577 रूपये जमा कर सकते हैं। अगर पति-पत्नी की आयु 35 साल है तो इस योजना के तहत खाते में हर महीने 902 रुपये जमा करने होंगे।

योजना पेंशन रुपये महीने सरकार पतिपत्नी रूपये एकमुश्त 10000 फायदा स्कीम आर्थिक googleadblock pension benefit married couples open special account immediately get rupees every month know live worry free life
Related Articles