India
AMAZON PRIME DAY SALE : उठाएं Prime Day Sale का लाभ, साथ ही 1 महीनें के फ्री ट्रायल वाली डील, सिर्फ दो दिन का मौका जल्दी करे!
जल्द ही एमाजाओ प्राइम डे सेल की शुरुवात होने वाली हैं। ऐसे में जो लोग ब्यूटी और फैशन के शौखिन है वो डिस्काउंट के साथ चीजों को खरीद सकते हैं। अगर आप फैशनेबल शॉपिंग करना चाहते है तो अमेजन प्राइम डे सेल का लाभ जरूर उठाए। यह सेल केवल प्राइम यूजर्स केलिए ही उपलब्ध हैं। अगर आप प्राइम मेंबर नही है फिर भी मेंबरशिप लेकर आप इसका लाभ उठा सकते है और इसके साथ आपको 1 महीने की फ्री मेंबरशिप भी मिलेगी। यह सेल 23 और 24 जुलाई को रहेगी।
इस Amazon Prime Day Sale(23rd-24th July) कई टॉप रेटेड ब्रांड्स अपने नए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाले हैं। जिसमें आपको 70+ न्यू फैशन और ब्यूटी के प्रोडक्ट मिलेंगे। अगर आप फैशनेबल और स्टाइलिश बने रहना चाहते हैं, तो यह खास मौका सिर्फ आपके लिए है। यह सभी ब्रांडेड प्रोडक्ट्स आपको आकर्षक ऑफर और भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। इस सेल में आपको कई नए ब्रांड्स और फैशनेबल प्रोडक्ट्स दिए जायेंगे। इसमें फास्ट ट्रैक की स्मार्टवॉच , अगलाना की टॉप ड्रेस और कई चीज़े मौजूद होंगी।
इस सेल में आपको लगभग सभी फैशन और ब्यूटी आइटम्स पर 80तक का मेगा डिस्काउंट देखने मिलेगा। खास तौर पर अगर आप क्लोथिंग की शॉपिंग करते हैं, तो आप कई अन्य आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। क्लोथिंग में & ड्रेस, मेंस फॉर्मल & कैजुअल वियर, वूमेंस एथनिक वियर, फुटवियर और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी विशेष छूट मिलेगी।इस Prime Day Sale 2022 में कई ब्रांडेड कोथिंग और फैशन एक्सेसरीज के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मिल रहे हैं। ब्रांड्स में आपको एडिडास, एलन सोली, बिबा, मेबेलीन, प्यूमा, फॉसिल, शोप्पेर्स स्टॉप, अमेरिकन टूरिस्टर, सिम्बॉल, यूएस पोलो एस्सेन, लेविस, निवीआ, मैक्स, बॉर्ग और जॉकी जैसे कई ऑप्शन दिए जाएंगें ।