Entertainment

वायरल वीडियो में देखें भयानक एक्सीडेंट का वीडियो और कहें, जाको रखे साईयाँ मर सकें न कोई

Published On June 07, 2022 01:56 AM IST
Published By : Mega Daily News

Video Of An Accident: हादसों के कई वीडियोज आपने देखे होंगे. इनमें से कुछ लोग अच्छी किस्मत होने के कारण बाल-बाल हादसों की चपेट में अपनी जान खोने से बच जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Goose Bumps Watching The Video: पहाड़ों पर हादसों का खतरा ज्यादा रहता है. इसका मुख्य कारण है पहाड़ों में होने वाली गोल-गोल घूमी हुई सड़कें ऐसे में अगर आपकी गाड़ी की स्पीड तेज है तो आपके एक्सीडेंट होने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती हैं. 

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. ऐसे में पूरा मामला जानने से पहले आप यूट्यूब पर शेयर किए गए इस हैरान कर देने वाले वीडियो को जरूर देखें.

बाल-बाल बची जान

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार (Car) बहुत तेजी से पहाड़ की घूमी हुई सड़क पर दौड़ रही होती है. देखते ही देखते ये कार सड़क पर लगी रेलिंग (Railing) से जोर से टकराती है, जिसे देखकर लगता है कि अब कार नीचे गिर जाएगी. टक्कर (Collision) होने से हर तरफ धुआं फैल जाता है. लेकिन फिर दिखाई देता है कि कार खाई में नहीं गिरी बल्कि रेलिंग से टकराने के कारण वहीं सड़क पर रुक गई.

वायरल हो रहा वीडियो

महज कुछ सेकंड्स का वीडियो मानो हर किसी के दिल की धड़कने रोक दे रहा है. इस वीडियो को अब तक बहुत सारे लोग देख (Views) चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस रील (Reel) को अब तक लगभग 1.9 हजार लोगों ने लाइक (Likes) भी किया है. किस्मत अच्छी थी कि गाड़ी में बैठा शख्स बच गया.  

वीडियो हादसों वायरल वीडियोज अच्छी किस्मत बालबाल मीडिया पहाड़ों गाड़ी रोंगटे देखते रेलिंग बल्कि video viral called coming back touching death watch terrible accident say let saiyans die one else
Related Articles