Auto and tech

Apple लवर्स को बधाई!, iPhone 13 Pro Max को केवल 10 हजार रुपये में खरीदने का मौका, खत्म हो जायेगा स्टॉक!

Published On October 04, 2022 12:53 PM IST
Published By : Mega Daily News

यदि आप एप्पल के ग्राहक हैं और आप बहुत लंबे समय खुद के लिए आईफोन 13 प्रो मैक्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। आज हम आपको एक बेहद ही शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप इस मॉडल को केवल ₹10000 में खरीद सकते हैं। आपको भी यह पढ़कर शायद यकीन नहीं हुआ होगा लेकिन एक ऐसा मार्केट है, जहां से इस फोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। तो आईये जानते हैं इसके बारे विस्तार से…

GOOGLEADBLOCK

आपको बता दें कि आईफोन 13 प्रो मैक्स को खरीदने के लिए लोग अब शॉर्टकट का सहारा ले रहे हैं। दरअसल, फेसबुक पर एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां से आप बहुत सारे प्रोडक्ट्स को बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस ऑफर को देखने के बाद लोग खुद को हैंडसेट खरीदने से रोक नहीं पा रहे हैं। दरअसल, फेसबुक केस मार्केटप्लेस में कोई ऐसा सामान नहीं है जो नहीं मिलता है और अब आईफोन 13 सीरीज को भी बेहद ही सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। ग्राहकों को सिर्फ ₹10000 की शुरुआती कीमत में यह फोन मिल जायेगा। इसी वजह से लगातार ग्राहक इस मार्केटप्लेस से जुड़ रहे हैं। इसकी जबरदस्त तरीके से ब्रिकी हो रही है।

GOOGLEADBLOCK

आईफोन 13 प्रो मैक्स का जो मॉडल यहां बेचा जा रहा है वो असल में क्लोन मॉडल है। यानी यह फोन पूरी तरह से नकली है और आप अगर इसे खरीदते हैं तो आपके पूरे पैसे भी बर्बाद हो जायेंगे। जी हां ये आईफोन का फेक मॉडल होता है अगर आप इसे खरीदते हैं तो नाइस में आपको अच्छा कैमरा मिलेगा। यह फोन देखने में ही सिर्फ आईफोन की तरह होता है, लेकिन अंदर से इसके फीचर्स बिल्कुल अलग होते हैं। इसमें एक भी ऐसी खासियत नहीं होती जिसे देखने के बाद आप कहेँगे कि आपका पैसा बर्बाद नहीं हुआ। यही वजह है कि यहां आईफोन को इतने सस्ते दाम में बेचा जा रहा है।

आईफोन सस्ते मैक्स खरीदने मार्केटप्लेस देखने ग्राहक ₹10000 लेकिन googleadblock दरअसल फेसबुक सिर्फ खरीदते बर्बाद congratulations apple lovers chance buy iphone 13 pro max 10 thousand rupees stock run
Related Articles