पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवम्बर 2022 को रिटायर हो रहे हैं। अब उन्हें पाकिस्तानी सरकार एक्सटेंशन देती है या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा। जनरल बाजवा को इससे पहले नवम्बर 2019 में एक बार एक्सटेंशन मिल चुका है। वहीं अगर उन्हें फिर एक्सटेंशन मिलता है तो ये दूसरी बार होगा। पाकिस्तान के आर्मी चीफ पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है।

पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगस्त के अंत तक आर्मी चीफ की नियुक्ति पर चर्चा शुरू कर सकते हैं और संभवत: सितंबर के मध्य तक फैसला ले सकते हैं। लेकिन ये नाम आर्मी चीफ के लिए चर्चा में हैं-

लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा

मौजूदा दल में लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा एक ही बैच के चार उम्मीदवारों में सबसे वरिष्ठ हैं और ये पाकिस्तान के अगले आर्मी चीफ हो सकते हैं। मिर्जा सिंध रेजीमेंट से ताल्लुक रखते हैं और निवर्तमान CJCSC, जनरल नदीम रज़ा के समान मूल इकाई से हैं। विशेष रूप से पिछले सात वर्षों के दौरान वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर लेफ्टिनेंट-जनरल मिर्जा का सेना में प्रभावशाली कैरियर रहा है।

लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास

वर्तमान वरिष्ठ अधिकारियों में लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास को भारतीय मामलों का सबसे अधिक अनुभव है। वह बलूच रेजीमेंट से ताल्लुक रखते हैं। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में वह चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (CGS) के रूप में कार्यरत हैं सेना का नेतृत्व करते हैं और खुफिया और संचालन निदेशालयों पर उनका सीधा नियंत्रण है। उन्होंने पहले रावलपिंडी स्थित एक्स कॉर्प्स की कमान संभाली थी और कश्मीर केंद्रित हैं, जो उन पर सेना के पूरे विश्वास को प्रदर्शित करता है।

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद

बलूच रेजीमेंट के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद शीर्ष पद के लिए सबसे चर्चित उम्मीदवारों में से एक हैं। वह अंतिम चरण में पूर्व पीएम इमरान खान और सीओएएस के बीच विवाद का केंद्र थे, जहां बाद में उन्हें पेशावर कॉर्प के कमांडर के पद के लिए चुना गया था। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीएमएल-एन के नेताओं को सीओएएस के पद के लिए उन पर विचार करना असंभव या चुनौतीपूर्ण लग सकता है।

लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर

रेस में शामिल एक अन्य व्यक्ति लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर आर्टिलरी रेजिमेंट के सदस्य हैं और वर्तमान में गुजरांवाला में XXX कॉर्प्स के प्रभारी हैं। वह पहले जीएचक्यू के एडजुटेंट जनरल थे। उन्हें जीएचक्यू और कमांड भूमिकाओं दोनों में व्यापक अनुभव है। आमिर ने सीओएएस सचिवालय में स्टाफ कर्तव्यों के महानिदेशक का पद भी संभाला है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पेशेवर पथ ने उन्हें वर्तमान राजनीतिक निर्णयकर्ताओं के करीब ला दिया है।

Trending Articles