World

पाकिस्तान के सेना प्रमुख और उनके परिवार के सदस्यों के टैक्स डाक्यूमेंट आनलाइन पोस्ट किए

Published On November 26, 2022 01:44 AM IST
Published By : Mega Daily News

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) और उनके परिवार के टैक्स लीक मामले में शामिल आधिकारियों पर पाकिस्तानी टैक्स अथारिटी ने सख्त कदम उठाया है। अथारिटी ने टैक्स लीक के आरोप में दो अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। वित्त मंत्री इशाक डार द्वारा शुरू की गई जांच के बाद दोनों अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है। खोजी वेबसाइट फैक्ट फोकस की एक रिपोर्ट में बाजवा और उनके परिवार के सदस्यों के टैक्स संबंधी डाक्यूमेंट आनलाइन पोस्ट किए गए थे।

दो अधिकारियों को सेवा से किया गया निलंबित

वेबसाइट की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि सेना प्रमुख के रूप में उनके दोनों कार्यकाल के दौरान बाजवा और उनके परिवार की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी है। दुनिया न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विभाग द्वारा निलंबित अधिकारी देश के शीर्ष कर निकाय फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) की अंतर्देशीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। सूत्रों ने दुनिया न्यूज को बताया कि शुरुआती जांच के बाद दोनों अधिकारी आतिफ नवाज और जहूर अहम को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

शुरुआती जांच के मुताबिक, दोनों अधिकारियों ने लागइन और पासवर्ड के माध्यम से डेटा लीक किया जो फिलहाल जांच के घेरे में हैं। इससे पहले वित्त मंत्री डार ने निवर्तमान सेना प्रमुख के परिवार के सदस्यों की कर संबंधी जानकारी लीक होने पर जांच के आदेश दिए थे।

परिवार टैक्स अधिकारियों निलंबित दोनों प्रमुख बाजवा वित्त मंत्री अधिकारी अथारिटी जानकारी द्वारा वेबसाइट रिपोर्ट tax documents pakistan army chief family members posted online
Related Articles