World

इमरान खान गधे है, ये और कोई नहीं बल्कि वे स्वयं को ही गधा बता रहे हैं, जानिए पूरी खबर

Published On May 07, 2022 12:51 AM IST
Published By : Mega Daily News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran khan) जब से पद से हटे हैं लगातार विवादों से घिरे हैं. कभी वह खुद पर लगे आरोपों के कारण तो कभी अपनी सत्ता गिरने के लिए किसी को आरोपी बताकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में इमरान खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसी और को नहीं बल्कि खुद को ही गधा (Imran Khan Donkey Video) बता रहे हैं. 

क्या बोले थे इमरान? 

इन दिनों इमरान मौका मिलते ही शहबाज शरीफ को कोस रहे हैं. अब एक वीडियो में वह खुद को गधा कह रह हैं. दरअसल, इमरान खान के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें वह वीडियो में वह जो बात कह रहे हैं उसे सुनकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा. इसमें इमरान खान कह रहे हैं, 'मैं ब्रिटिश सोसाइटी का हिस्सा भी था, उन्होंने मुझे वेलकम किया, बहुत कम लोगों को ब्रिटिश सोसाइटी इस तरह स्वीकार करती है. लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं समझा. क्योंकि मैं पाकिस्तानी था, मैं जो मर्जी कर लूं... मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता. अगर गधे के ऊपर लकीरे डाल दें तो वो जेब्रा नहीं बन जाता. गधा, गधा ही रहता है.'

इमरान वीडियो imran जिसमें लोगों ब्रिटिश सोसाइटी पाकिस्तान पूर्व प्रधान मंत्री khan लगातार विवादों आरोपों donkey none calling know full news
Related Articles