World

भारत की हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कसा तंज, इससे सोशल मीडिया पर कई यूजर भड़के

Published On November 10, 2022 11:48 PM IST
Published By : Mega Daily News

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में बुरी हार से भारतीय दर्शकों में मायूसी छाई हुई है. इस हार को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़कते हुए ऐसा ट्वीट कर दिया जो शायद भारत के क्रिकेट प्रेमियों को पसंद नहीं आएगा. उन्होंने फाइनल मैच को लेकर यह ट्वीट किया है.

'रविवार को 152/0 बनाम 170/0

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्विटर पर लिखा कि इस रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का मैच होगा. शाहबाज शरीफ ने भले ही ट्वीट में इसके अलावा और किसी भी चीज का जिक्र नहीं किया है लेकिन असल में शाहबाज शरीफ का यह ट्वीट टीम इंडिया पर एक तंज है क्योंकि यह पाकिस्तान और इंग्लैंड का वह स्कोरकार्ड है जिसमें दोनों ने भारत को दस विकट से करारी शिकस्त दी हैं.

दोनों में भारत को दस विकट से हार!

पहला स्कोरकार्ड 152/0 पाकिस्तान का है जब पिछले टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान ने दस विकट से हार का सामना करना पड़ा था. उस समय भी भारत के गेंदबाज पाकिस्तान का एक भी विकट नहीं गिरा पाए थे. जबकि दूसरा स्कोरकार्ड 170/0 आज के सेमीफाइनल का है जब इंग्लैंड ने भारत को दस विकट से करारी शिकस्त है. इसमें भी भारत इंग्लैंड का कोई विकट नहीं गिरा पाया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भले ही यह तंज कसा है लेकिन उनका यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर इस पर भड़के हुए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के बेहतरीन रिकार्ड्स का जिक्र कर रहा हैं. पाकिस्तान के ही सोशल मीडिया यूजर इस तरह ट्वीट करने पर शाहबाज शरीफ को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुल्क में और भी समस्याएं हैं आपका ध्यान उन पर नहीं है. हालांकि सच्चाई यह भी है कि इन दोनों ही मौकों पर भारत को दस विकट से करारी शिकस्त मिली हैं.

टीम इंडिया का सफर समाप्त

बता दें कि फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया है. गुरुवार को एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. अब फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.

पाकिस्तान इंग्लैंड ट्वीट इंडिया शाहबाज वर्ल्ड सेमीफाइनल प्रधानमंत्री 1520 1700 स्कोरकार्ड दोनों करारी शिकस्त सामना indias defeat prime minister pakistan took jibe provoked many users social media
Related Articles