States

तीन तलाक से पीड़ित महिला ने छोड़ा मुस्लिम धर्म और बन गई हिन्दू, फिर किया ये काम

Published On September 25, 2022 01:14 AM IST
Published By : paliwalwani

रुबीना से पुष्पा बनी इस महिला की कहानी काफी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है. बताया जा रहा है कि ये मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली का है. दरअसल रामपुर में रहने वाली रुबीना और हल्द्वानी में रहने वाले शोएब (Shoaib) की लव मैरेज हुई थी. दोनों के 3 बेटे भी हैं. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. रुबीना (Rubina) का पति उसपर शक करता था और बात शोएब के हाथ उठाने तक पहुंच गई थी. 

क्या है पूरा मामला? 

पांच साल पहले रुबीना की मुलाकात प्रेमपाल (Prempal) से हुई और दोनों के बीच की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. इसी बीच एक झगड़े के दौरान शोएब ने रुबीना को तलाक (Divorce) दे दिया. इसके बाद रुबीना ने एक बार फिर से अपना घर बसाने के बारे में सोचा. 

धर्म परिवर्तन का लिया फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने प्रेमपाल से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन (Religion Change) कर लिया और रुबीना से पुष्पा देवी बन गई. दोनों ने उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंदू रीति-रिवाजों को निभाते हुए शादी (Marriage) की. दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक रिश्ता निभाने की कसम खाई. महिला (Pushpa Devi) अपनी पुरानी मारपीट वाली जिंदगी छोड़कर आगे बढ़ने के फैसले पर टिकी रही. 

खुशी से जिंदगी बिताना चाहती है महिला 

महिला ने अपनी पहली शादी अपने मन के मुताबिक करने के बाद भी बहुत कुछ झेला, फिर चाहे ये प्रताड़ना (Torture) शारीरिक हो या फिर मानसिक. अपने जीवन की नई शुरुआत कर महिला पुरानी सभी बुरी यादों को मिटाना चाहती होगी और आगे की जिंदगी खुशी (Happy) से बिताने की उम्मीद रखती होगी.

रुबीना महिला दोनों जिंदगी पुष्पा उत्तर प्रदेश बरेली झगड़े बढ़ने प्रेमपाल परिवर्तन मुताबिक पुरानी चाहती woman suffering triple talaq left muslim religion became hindu know mor work
Related Articles