States

शर्मनाक : पिता ने बेटियों को अश्लील वीडियो दिखा कर कि बलात्कार की कोशिश, विरोध करने पर माँ को पीटा

Published On September 22, 2022 01:48 PM IST
Published By : Mega Daily News

हरियाणा के जगाधरी में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी मासूम बेटियों को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इस कुकृत्य का जब आरोपी की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मासूम बच्चियों की मां की शिकायत पर उनके पिता के खिलाफ मारपीट करने, दुष्कर्म की कोशिश करने, अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर जगाधरी थाना को भेज दी है।

GOOGLEADBLOCK

सदर थाना सफीदों क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 11 साल पहले जगाधरी निवासी दिनेश के साथ हुई थी जिससे उसे तीन लड़कियां हुईं। इनमें बड़ी 10 साल, उससे छोटी छह साल तथा सबसे छोटी बेटी पांच साल की है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दिनेश 10 वर्षीय तथा छह वर्षीय बेटियों को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाता है और कई बार दुष्कर्म की कोशिश भी कर चुका है। वह जब भी विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। लोक-लाज के डर से उसने अब तक उसके पति की हरकतों के बारे में किसी को नहीं बताया।

GOOGLEADBLOCK

महिला ने कहा कि गत 12 सितंबर को आरोपी ने बेटियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की तो उसने विरोध जताया। इस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह अपनी बेटियों को लेकर अपने मायके सफीदों के गांव में आ गई और पति की करतूतों के बारे में मायका पक्ष को अवगत करवाया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति दिनेश के खिलाफ मारपीट करने, दुष्कर्म की कोशिश करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर जगाधरी थाना को भेज दी है।

दुष्कर्म कोशिश आरोपी मारपीट जगाधरी बेटियों सफीदों महिला अश्लील विरोध पुलिस शिकायत करने दिनेश मासूम shameful father tried rape daughters showing pornographic video beat mother protesting thrashes porn
Related Articles