States

बिजली के बिल से पाए छुटकारा : 24 घंटे चलाएं एसी, कूलर और फ्रीज, अब जीरो रुपये आएगा बिजली का बिल, जल्द उठाएं योजना का लाभ

Published On August 20, 2022 08:02 PM IST
Published By : Mega Daily News

बिजली कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं तो फिर अब छुटकारा मिलने वाला है। सरकारें अब घर-घर सोलर पैनल लगवा रही हैं, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। सोलर पैनल लगवाते ही बिजली की चिंता बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

GOOGLEADBLOCK

केंद्र सरकारी तरफ सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सोलर पैनल लगाकर आपको कम कीमत पर बिजली मिल जाएग। इतना ही नहीं आप अलग-अलग घरों को बिजली की सप्लाई आराम से कर सकते हैं। इससे बिजली की लागत तीस से 50 प्रतिशत कम हो जाएगी। इसके लिए सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की शुरुआत की है।

GOOGLEADBLOCK

सोलर पैनल से 25 साल तक बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

केंद्र सरकार के प्लान द्वारा 25 वर्ष तक बिजली मिलती रहेगी। इसमे की आपको करीब स्टार्टिंग के इन पांच वर्षो तक भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद आप करीब बीस साल तक मुफ्त में बिजली फायदा ले सकते हैं। आगे हम आपको बताते है क्या है। यह सोलर रूफटॉप प्लान तथा इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।

इसके तहत बिजली की खपत कम होगी। इसके कई लाभ आपको मिलेंगे। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान करीब पांच से छः साल तक करना होगा। इसके अगले बीस सालों तक आप मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वही, इस प्लान को प्राप्त करने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के पास के कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा।

सोलर पैनल लगवाने में नहीं आएगा एक रुपया भी खर्च

इस योजना के बारे में ज्यादे जानकारी प्राप्त करने के लिए। आपको एमएनआरई . जीओवी. ईन पर जा कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। वही इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको सोलर रूफटॉप प्लान पर जाना होगा। जहा सभी जानकारी आपको विस्तार से प्राप्त हो जायेगी। जहा पर आपको सोलररफटॉप. जीओवी. इन पर जाना होगा।

बिजली रूफटॉप योजना प्राप्त प्लान सरकार सब्सिडी होगा जानकारी छुटकारा फायदा जाएगी googleadblock केंद्र लगवाने get rid electricity bill run ac cooler freeze 24 hours zero take advantage scheme soon
Related Articles