States

महाराष्ट्र में फिर दी कोरोना ने दस्तक बढ़े कोरोना मरीज, 23,941 मामले आए

Published On June 15, 2022 01:14 AM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट के दो और मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों मरीज ठाणे शहर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. विभाग ने बताया कि हालिया इन्फेक्शन से वे घर में ही ठीक हो गए थे.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट के दो और मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों मरीज ठाणे शहर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. विभाग ने बताया कि हालिया इन्फेक्शन से वे घर में ही ठीक हो गए थे. इनमें से एक 25 साल की महिला और 32 वर्षीय शख्स है.

28 और 30 मई को वे कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया, पुणे के बी.जे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक राज्य में हाल के नमूनों की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग में, BA.2 सबसे प्रमुख वेरिएंट था जिसके बाद BA.2.38 का नंबर था.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट के दो और मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों मरीज ठाणे शहर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.

विभाग ने बताया कि हालिया इन्फेक्शन से वे घर में ही ठीक हो गए थे. इनमें से एक 25 साल की महिला और 32 वर्षीय शख्स है. 28 और 30 मई को वे कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, पुणे के बी.जे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक राज्य में हाल के नमूनों की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग में, BA.2 सबसे प्रमुख वेरिएंट था जिसके बाद BA.2.38 का नंबर था.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले

गौरतलब है कि 3 जून से 13 जून के बीच महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 241 प्रतिशत बढ़ चुके हैं. कोरोना मामलों की संख्या 5,127 से बढ़कर 17480 तक पहुंच गई है, वो भी सिर्फ 10 दिन में.

महाराष्ट्र में मंगलवार को भी कोरोना से एक मौत हुई है और राज्य में मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में मई के महीने में 9354 कोविड-19 के मामले आए थे. इसमें से 5980 मामले अकेले मुंबई के थे. पिछले महीने राज्य में 17 लोगों की मौत हुई थी.

12 दिन में 12 लोगों की मौत

1 जून से लेकर 12 जून तक महाराष्ट्र में 23,941 मामले आए, जिसमें से 14945 मुंबई से थे. 1 से 12 जून के बीच 12 लोग दम तोड़ चुके हैं. बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कहा कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और इस 'हल्की लहर' में मृत्यु दर कम है. कोई चिंताजनक वायरस भी सामने नहीं आया है. 

भारत में आज आए इतने मामले

भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 6,594 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या इन्फेक्शन के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, इन्फेक्शन के कारण जिन 6 लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से दो की मौत असम और एक-एक की मौत गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हुई है.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले

गौरतलब है कि 3 जून से 13 जून के बीच महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 241 प्रतिशत बढ़ चुके हैं. कोरोना मामलों की संख्या 5,127 से बढ़कर 17480 तक पहुंच गई है, वो भी सिर्फ 10 दिन में. महाराष्ट्र में मंगलवार को भी कोरोना से एक मौत हुई है और राज्य में मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में मई के महीने में 9354 कोविड-19 के मामले आए थे. इसमें से 5980 मामले अकेले मुंबई के थे. पिछले महीने राज्य में 17 लोगों की मौत हुई थी.

12 दिन में 12 लोगों की मौत

1 जून से लेकर 12 जून तक महाराष्ट्र में 23,941 मामले आए, जिसमें से 14945 मुंबई से थे. 1 से 12 जून के बीच 12 लोग दम तोड़ चुके हैं. बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कहा कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और इस 'हल्की लहर' में मृत्यु दर कम है. कोई चिंताजनक वायरस भी सामने नहीं आया है. 

भारत में आज आए इतने मामले

भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 6,594 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या इन्फेक्शन के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, इन्फेक्शन के कारण जिन 6 लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से दो की मौत असम और एक-एक की मौत गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हुई है.

मामले महाराष्ट्र कोरोना विभाग लोगों राज्य प्रतिशत मामलों कोविड19 मंगलवार वायरस सामने स्वास्थ्य इन्फेक्शन दोनों corona cases maharashtra dangerous speed lethal variants found patients knocked 23 941 came
Related Articles