States

असदुद्दीन ओवैसी बच्चो की तरह मस्जिद जाने की जिद कर रहे हैं, कहा आज नहीं जाने दिया, कल भी जाऊंगा

Published On April 21, 2022 09:02 AM IST
Published By : Mega Daily News

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम जहांगीरपुरी पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर उस जगह का दौरा किया जहां हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हिंसा हुई थी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात नजर आई. 

मस्जिद तक जाने से रोका

ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया है. उन्हें मस्जिद तक नहीं जाने दिया गया. 

AAP की चुप्पी पर उठाए सवाल

साथ ही वो बोले कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर कार्यवाई करना जुल्म है. इस मामले में आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहना गलत है. 

BJP ने लोगों के पेट पर मारी लात

अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए जाने के मु्द्दे पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने लोगों के पेट पर लात मारी है. इस तरह से बुलडोजर चलना ठीक नहीं.   

गुरुवार को फिर करेंगे दौरा

उन्होंने जाते समय कहा कि वह कल फिर जहांगीरपुरी जाएंगे, क्योंकि उन्हें आज मस्जिद तक भी नहीं जाने दिया.

ओवैसी उन्होंने मस्जिद उन्हें जहांगीरपुरी पुलिस बुलडोजर लोगों aimim असदुद्दीन बुधवार पहुंचे हनुमान जन्मोत्सव हिंसा asaduddin owaisi insisting going mosque like child said allowed go today tomorrow
Related Articles