Sports

भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ नामुमकिन, जाने नए समीकरण क्या हैं

Published On October 31, 2022 01:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ये पहली हार है. लेकिन भारतीय फैंस के अलावा इस हार से पड़ोसी पाकिस्तान में भी मातम छाया हुआ है. भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है. 

ऐसा है ग्रुप का समीकरण 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार ने पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान के तीन मुकाबलों में एक जीत के साथ 2 प्वाइंट हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही दूसरी टीमों के रेट रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा. 

सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल 

पाकिस्तान को उम्मीद करना होगी कि बांग्लादेश अब भारत को हरा दे या फिर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार जाए या फिर मैच बारिश की वजह से धूल जाए. साथ ही जिम्बाब्वे अपने दोनों मैच गंवा बैठे, जो नीदरलैंड्स और भारत से है. ऐसा होना बहुत ही मुशिकल नजर आ रहा है. भारत के खिलाफ मिली जीत से साउथ अफ्रीका के पांच अंक हो गए और वह ग्रुप में पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, भारत चार अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. 

भारत को मिली हार 

भारतीय टीम की हार ने सेमीफाइनल के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं, आज ही पाकिस्तानी टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय टीम को अभी बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने हैं और एक जीत टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर सकती है.

खिलाफ अफ्रीका सेमीफाइनल पाकिस्तान भारतीय विकेट इंडिया बांग्लादेश नीदरलैंड्स झेलनी पड़ी पहुंचना मुश्किल ग्रुप समीकरण indias defeat impossible pakistan reach semi finals know new equations
Related Articles