Sports

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत को मिली धमाकेदार जीत, जीतते ही रो पड़े किंग कोहली

Published On October 24, 2022 01:43 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में अपने दम पर जीत दिलाने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रोने लगे. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में छोटी दिवाली के दिन मिली यह धमाकेदार जीत भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बराबर थी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत को पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत दिलाने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे. 

वर्ल्ड कप जीतने के बराबर है PAK के खिलाफ भारत की ये जीत

विराट कोहली को रोता देख टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी रो पड़े. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दिवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरुआत कर दी. पाकिस्तान पर जीत के बाद विराट कोहली खुशी से गरजने लगे. इस दौरान विराट कोहली की आंखों से आंसू निकले और वह बेहद भावुक हो गए.

जीतते ही रो पड़े किंग कोहली

विराट कोहली को पहली बार भारतीय फैंस ने इतना इमोशनल देखा था. विराट कोहली को देखकर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी भावुक हो गए. हार्दिक पांड्या भी विराट कोहली के साथ रोने लगे. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आकर विराट कोहली को गोद में उठा लेते हैं. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी खुशी के कारण मेलबर्न के मैदान पर इधर-उधर भागने लगे.

पूरा माहौल ऐसा हो गया था, जैसे भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो

पाकिस्तान पर मैच जीतने के बाद पूरी माहौल ऐसा हो गया था, जैसे भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो. विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह अद्भुत माहौल है. आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है. यह बहुत ही विशेष पल है. मैं पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेली गई अपनी पारी को इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ मानता था, लेकिन अब शायद मैं कहूंगा कि यह मेरी सबसे बेहतरीन पारी है.'

कोहली विराट पाकिस्तान वर्ल्ड खिलाफ इंडिया स्टार जीतने हार्दिक पांड्या माहौल महामुकाबले दिलाने बल्लेबाज दिवाली india got bang t20 world cup match pakistan king kohli wept soon won
Related Articles