Sports

पाकिस्तान को हराकर हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, तोडा धोनी का रिकॉर्ड

Published On August 01, 2022 09:34 AM IST
Published By : Mega Daily News

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत मिली। भारत को इससे पहले आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 विकेट से हार मिली थी और टीम के लिए इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए इस जीत की बड़ी जरूरत थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में पाकिस्तान को 99 रन पर समेट दिया और फिर दो विकेट पर जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल करके 8 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। भारत को मिली जीत में स्मृति मंधाना की नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। 

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा एम एस धौनी का रिकार्ड

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम पहली बार कामनवेल्थ गेम्स में खेलने उतरी और उसे जीत मिली। ये अपने आप में एक नायाब कहानी रही साथ ही साथ इस जीत की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी भारतीय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 42वीं जीत दर्ज की और एम एस धौनी का रिकार्ड तोड़ दिया। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर दर्ज था। धौनी ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 41 टी20 मैच जीते थे, लेकिन अब हरमनप्रीत कौर ने 42 मैच जीतकर धौनी को पीछे छोड़ दिया। अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर बन गई हैं। हरमनप्रीत ने भारत के लिए अब तक 71 टी20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 42 में जीत और 26 मैचों में हार मिली है। वहीं तीन मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। 

क्रिकेट हरमनप्रीत भारतीय कप्तान विकेट इंटरनेशनल पाकिस्तान रिकार्ड दिया कप्तानी महिला खिलाफ मिली ज्यादा जीतने harmanpreet kaur created history defeating pakistan broke dhonis record
Related Articles