Sports

क्रिकेट: भारत-पाकिस्तान बीच महामुकाबला आज, बारिश ने खलल डाला तो इस एक चीज की भूमिका सबसे ज्यादा होगी

Published On October 23, 2022 10:12 AM IST
Published By : Mega Daily News

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. सुपर-12 स्टेज में दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है. दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने की कोशिश करना चाहेंगे. मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगर भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश ने खलल डाला, तो एक चीज की सबसे ज्यादा भूमिका होगी. 

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की है आशंका

भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के महामुकाबले के लिए तैयार हो रहा है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेलबर्न में 80 फीसदी बारिश की आशंका है और यह आशंका शाम के समय है जब मैच होना है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का महसूस करना है कि जब मैच बारिश से प्रभावित हो तो टॉस का महत्व कुछ बढ़ जाता है.

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बारिश के बारे में बोलते हुए कहा, 'यदि आप ऐसी स्थिति को देंखें तो टॉस का महत्व बढ़ जाता है. मैं कुछ समय से मेलबर्न के मौसम के बारे में सुन रहा हूं और यह बदलता दिखाई दे रहा है. जब मैं सुबह सोकर उठा और होटल के कमरे के परदे हटाए तो आसमान पर बादल दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब कुछ धूप दिखाई दे रही है.'

कल के लिए होंगे तैयार 

भारतीय कप्तान ने मैच से पूर्व कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आप वास्तव में नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है. हम आज एक अच्छा नेट सत्र करेंगे, वापस होटल जाएंगे, आराम करेंगे और कल के लिए तैयार होंगे.' उन्होंने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितम्बर में नागपुर में ऐसा मैच खेला था, जो आठ-आठ ओवर का था. हम यहां पूरी तैयारी के साथ आए हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि यह 40 ओवर का मैच होगा.'

हमने की हैं सभी तैयारियां 

रोहित शर्मा ने कहा, 'यदि स्थिति के अनुसार यह छोटा मैच होता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. काफी खिलाड़ियों ने इस तरह के मैच पहले भी खेले हैं और वे जानते हैं कि ऐसी स्थिति में खुद को कैसे तैयार किया जाता है. जब आप 40 ओवर के मैच की तैयारी कर रहे हों और अचानक पता चले कि यह 20 ओवर का मैच हो गया है, 10-10 ओवर या फिर पांच-पांच ओवर.'

बारिश रोहित शर्मा तैयार भारतीय कप्तान पाकिस्तान आशंका स्थिति दिखाई दोनों कॉन्फ्रेंस रविवार खिलाफ लेकिन cricket india pakistan match today rain disturbs one thing play role
Related Articles