Religious

तुलसी के पौधे की पूजा करते समय करें यह छोटा सा काम, आपके ऊपर होगी लक्ष्मी माँ की कृपा

Published On October 08, 2022 11:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

हमारे देश में मां तुलसी को काफी पवित्र माना जाता है और हिंदुओं के घरों में रोजाना तुलसी के पौधे को जल दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को जल देने से मां लक्ष्मी की अपार कृपा होती है और सुख सुविधा और संपत्ति घर में भरी रहती है। रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।तुलसी की नियमित पूजा करने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। देश में लगभग सभी घरों के आंगन में तुलसी का पौधा होता है। शास्त्रों के अनुसार मा तुलसी की पूजा करने से घर में धन-संपत्ति की वर्षा होती है और सुख सम्मान मिलता है।

GOOGLEADBLOCK

इतना ही कई देवी-देवताओं की पूजा अर्चना में भोग चढ़ाने के लिए तुलसी के पत्‍ते इस्तेमाल होते हैं। खासतौर पर इसके बिना श्री विष्णु जी की पूजा पूरी नहीं होती है।इसलिए आपको रोजाना तुलसी जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। हालांकि तुलसी जी की पूजा के दौरान आपको कुछ चीजें जरूर करनी चाहिए। आइए जानते हैं। हालांकि तुलसी की पूजन के दौरान कुछ ऐसी चीज है जो नहीं करनी चाहिए तो आइए जानते हैं कौन है वह चीजें –

GOOGLEADBLOCK

तुलसी पूजा के वक्त जरूर करें ये छोटा सा काम

 

तुलसी चाहिए रोजाना चढ़ाना नियमित हालांकि लक्ष्मी रविवार एकादशी परेशानियां googleadblock दौरान चीजें जानते small work worshiping tulsi plant blessed goddess lakshmi
Related Articles