Madhya Pradesh

इंदौर : पेपर खराब होने पर छात्रा ने किया सुसाइड, पिता के नाम से लिखा दिल झकझोर देने वाला खत

Published On April 12, 2023 08:54 PM IST
Published By : Mega Daily News

इंदौर में बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है और साइड से पहले छात्रों ने माता-पिता से बात भी की थी. ई-पेपर बिगड़ने से वह काफी तनाव में थी मां ने उसको समझाया भी था लेकिन वह डिप्रेशन में चली गई.

डिप्रेशन में जाने की वजह से वह गलत कदम उठाने. TI के अनुसार एक्रोपोलिस कॉलेज की स्टूडेंट हर्षिता जिसकी उम्र 21 साल है उसने सुसाइड कर लिया है. लड़की के पिता का नाम विनोद शिंदे है.

लड़की संत नगर में किराए के कमरे में रहती थी वह मूल रूप से सिंघाना थार की रहने वाली थी. बीएससी फाइनल ईयर में थी और परीक्षाएं चल रही थी इसी बीच उसका एक पेपर बिगड़ गया. हर्षिता ने सुसाइड कर लिया.

हर्षिता के कमरे से बुक में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लड़की ने लिखा है पापा मुझे माफ कर देना. लड़की ने लिखा है कि आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया.

हर्षिता के चचेरे भाई विनोद ने जानकारी दिया कि अपनी मां संगीता से उसने मंगलवार की सुबह मोबाइल पर बात किया था. उसका केमिस्ट्री का पेपर बिगड़ गया था जिसके बाद वह काफी परेशान थी.

सुसाइड हर्षिता लड़की बीएससी डिप्रेशन विनोद बिगड़ इंदौर छात्र फांसी लगाकर छात्रों मातापिता ईपेपर बिगड़ने indore student commits suicide paper failure heart wrenching letter written fathers name
Related Articles