Investment

इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 36 पैसे से 80 रुपये पर पहुंचा, अब भी हैं इसमें दम

Published On April 17, 2022 10:09 PM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार में जोखिम जरूर होता है लेकिन प्रॉफिट भी जबरदस्त होता है. पेनी स्टॉक में सबसे ज्यादा रिस्क होता है लेकिन अगर कोई स्ट्रॉंग फंडामेंटल वाला स्टॉक मिल जाए तो निवेशक झटके में मालामाल हो जाते हैं.  आइए आज जानते हैं एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में जिसने महज एक साल के भीतर निवेशकों को करोड़पति बना दिया.

एक साल में 50 हजार को बना दिया 1.11 करोड़ 

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation). यह वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आशान्वित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से है. कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation Share Price) ने महज एक साल में 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब भी इस शेयर में दम दिख रहा है क्योंकि इस शेयर ने इस साल भी अब तक 2,651 फीसद से ज्यादा का रिटर्न (High Return Stock) दिया है.

आइए जानते हैं इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की हिस्ट्री शानदार है. 5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर यह प्रति शेयर 36 पैसे पर था जबकि अभी ये 80.35 रुपये (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) पर है. यानी इस अवधि मे इसने 22,219.44का तगड़ा रिटर्न दिया है. अब बात करते हैं पिछले छह महीने की तो इस शेयर ने 44 पैसे (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये तक का सफर तय किया है. इस दौरान इस शेयर ने 18,161.36का रिटर्न दिया.

अब भी है दम

अब बात इस साल की करें तो अब तक इसने 2,651.71का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में भी इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33.70 (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर आ गया. यानी एक महीने में इसने 138.43का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, अगर आप अब भी इसमें दांव लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं क्योंकि पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37ऊपर गया है.

रिटर्न स्टॉक ज्यादा कॉर्पोरेशन लिमिटेड बीएसई 8035 रुपये पिछले महीने लेकिन जबरदस्त जानते जिसने निवेशकों stock made millionaire reached 80 rupees 36 paise still power
Related Articles