Investment

Post Office: पोस्ट ऑफिस ने गरीबों का चुराया दिल, घर बैठे दे रहा 10 लाख रुपये का फायदा, फटाफट जाने क्या है ये जबरजस्त स्कीम

Published On February 28, 2023 04:58 PM IST
Published By : Mega Daily News

बढ़ती महंगाई में अगर आपके पास पैसा कमाने का कोई साधन नहीं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे जुड़कर आप मोटी रकम कमाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। इन दिनों देशभर में तमाम ऐसे तरीके हैं, जो लोगों के बीच गदर मचा रहे हैं।

देश में अब आपके लिए कई तरीके हैं, जिनसे आप मोटी रकम कमा सकते हैं। बड़ी संस्था में गिने जाने वाली पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए अब नई-नई स्कीम चला रही है, जो इन दिनों वरदान साबित होने जा रही है। पोस्ट ऑफिस ने अब धाकड़ स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) चला रखी है, जिससे हर किसी के मालामाल होने का सपना साकार हो रहा है।

अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना पैसा कमाना चाहते हैं जिससे मालामा हो जाएं तो फिर अब देर नहीं करें। आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम से जुड़ सकते हैं, जिससे एक साथ मोटा रिटर्न पा सकते हैं। इस स्कीम से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा, अगर आपने नजरअंदाज किया था फिर नुकसान उठाना पड़ेगा। आपकी पूरी डिटेल जानने के यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

पीपीएफ स्कीम ने चुराया सबका दिल

देश की बड़ी संस्थाओं में शामिल पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम इन दिनों गदर मचाए हुए है। इसमें आपको जुड़ने के बाद पहले छोटा निवेश करने की जरूरत होगी। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ पर 7.10 प्रतिशत का ब्याज दर देनेका ऐलान कर दिया है। वैसे समय-समय पर ये बदलता रहता है।

इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको पहले थोड़ा निवेश करने की जरूरत होगी। पीपीएफ में आपको एक वित्तीय साल में न्यूनतम 500 रुपये तक का निवेश करने की जरूरत होगी। अधिकतम आप जितने चाहे उतने निवेश करने का सपना साकार कर सकते हैं। लोगों को इसमें अधिकत डिस्काउंट डेढ़ लाख रुपये तक का मिल जाता है। आप अपने इस पीपीएफ खाते पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मैच्योरिटी पर मिलता है इतने लाख रुपये का फायदा

पोस्ट ऑफस की धाकड़ स्कीम पीपीएफ में निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर एक मुश्त छप्परफाड़ रकम मिल जाती है। निवेशक के लिए मैच्योरिटी समय सीमा 15 साल तय की गई है। इसे आप आगे 5 साल के लिए और बढ़ाया जाने का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, वर्तमान ब्याज दर के अनुसार प्रतिदिन स्कीम में 100 रुपये का निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपको एकमुश्त 989931 रुपये का फायदा आराम से मिलेगा। ये सारे पैसे टैक्स फ्री होंगे। अगर आप यहां 15 साल में 547500 रुपये निवेश करें और आपको मिलेंगे 989931 रुपये का फायदा दिया जाना संभव माना जा रहा है।

जानिए क्या पीपीएफ का पैसा मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं

पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन स्कीम पीपीएफ में निवेश किया गया कुछ पैसा मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आपको कहीं पैसों की जरूरत है और आप स्कीम का पैसा निकालना चाहते हैं तो फिर बिना किसी परेशान के यह काम कर सकते हैं।

आप बहुत आराम से 50 प्रतिशत तक पैसा बहुत आराम से निकालने का काम कर सकते हैं। इसमें आपको अकाउंट होल्ड के बीमार होने, खुद या बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए आप इसे निकाल सकते हैं।

 

स्कीम पीपीएफ निवेश पोस्ट रुपये जरूरत मैच्योरिटी जिससे फायदा दिनों लोगों इसमें होगी निकाल कमाने post office stole heart poor giving benefit 10 lakh rupees sitting home scheme tremendous
Related Articles