Investment

सबसे सस्ते ज्वैलरी और डिजाइनर कपड़े यहां पर मिल रहें हैं और साथ में मिल रही है भारी छूट

Published On October 22, 2022 12:06 AM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आप कम दाम में दिवाली और धनतेरस के लिए समान खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आज आपको कुछ ऐसी स्थानों का नाम बताएंगे। जहां ज्वैलरी से लेकर डिजानइनर कपड़े काफी सस्ते दाम में मिलेंगे।

ज्वैलरी के लिए जाएं दरियागंज

त्योहारी सीजन में महिलाएं और गर्ल्स हमेशा सुंदर ज्वैलरी की तलाश में रहती हैं। सोने जैसी चमक और हीरों से सजी आकर्षक ज्वैलरी खरीदने के लिए महिलाएं दरियागंज मार्किट जा सकती हैं। इसके अलावा यहां कपड़े और अन्य सामान भी सस्ता मिल जाएगा। वहीं, दरियागंज के पास स्थित बल्लीमारन में बेहतरीन जूते-चप्पल भी मिल जाएंगे।

डिजाइनर कपड़ो के लिए लाजपत नगर मार्केट

इस दिवाली पर बजट में डिजाइनर और ट्रेंडी कपड़े खरीदने के लिए आप दिल्ली के लाजपत नगर बाजार का रूख कर सकते हैं। यहां आपको मशहूर डिजाइनर्स के कपड़ों की कॉपी मिल जाएगी। खास बात है कि ये डुप्लीकेट कपड़े देखने में बिल्कुल ओरिजिनल लगेंगे। वहीं, इस बाजार में मौजूद कई ब्रांडेड शोरूम दिवाली के मौके पर कई ऑफर भी मिलते हैं।

ज्वैलरी कपड़े दिवाली खरीदने दरियागंज महिलाएं वहीं डिजाइनर लाजपत बाजार धनतेरस प्लानिंग स्थानों बताएंगे डिजानइनर cheapest jewelery designer clothes available also getting huge discounts
Related Articles