India

इस कारण PM मोदी ने WHO चीफ टेड्रोस का नाम बदलकर 'तुलसी भाई' रखा

Published On April 21, 2022 08:48 AM IST
Published By : Mega Daily News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) को एक भारतीय नाम ‘तुलसी भाई’ दिया. महानिदेशक के अनुरोध पर उन्हें यह भारतीय नाम दिया गया. 

टेड्रोस ने की गुजराती में भाषण देने की कोशिश

गांधीनगर में आयोजित तीन दिवसीय ‘वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तुलसी (पवित्र तुलसी' या ओसीमम टेनुइफ्लोरम) का पौधा भारतीय आध्यात्मिक विरासत का एकीकृत हिस्सा रहा है. इस दौरान डॉ. टेड्रोस ने गुजराती में भाषण देने का प्रयास किया. 

पीएम मोदी ने दिया भारतीय नाम

इस दौरान मोदी ने कहा कि डॉ. टड्रोस गुजराती नाम चाहते हैं. मोदी ने कहा, ‘जब वे आज सुबह मुझसे मिले तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब वह ‘पक्का’ गुजराती बन गए हैं. उन्होंने मुझसे कोई गुजराती नाम देने के लिए कहा. उन्होंने मुझे मंच पर भी याद दिलाया कि क्या मैंने उनके लिए नाम पर कोई फैसला किया है. महात्मा गांधी की पवित्र धरती पर एक गुजराती के रूप में मैं अपने बेहतरीन दोस्त को तुलसी भाई कहकर पुकारना चाहूंगा.’ 

तुलसी के पौधे का समझाया महत्व

मोदी ने कहा कि तुलसी का पौधा पारंपरिक रूप से हर भारतीय के घर में लगाया जाता है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी पूजा होती आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवाली के बाद ‘तुलसी विवाह’ का भी उत्सव मनाया जाता है। उपनाम ‘भाई’ पर मोदी ने कहा कि यह एक गुजराती के लिए बहुत जरूरी है। डॉ. टेड्रोस के गुजरात के प्रति लगाव, गुजराती बोलने के प्रयास और भारतीय शिक्षकों प्रति उनके आदर को लेकर मोदी ने प्रसन्नता जताई.

गुजराती भारतीय टेड्रोस तुलसी प्रधानमंत्री दौरान मुझसे उन्होंने महानिदेशक ‘तुलसी प्रयास पीढ़ी प्रति नरेंद्र narendra pm modi renamed chief tedros tulsi bhai explained reason
Related Articles