Health

सिर्फ 15 दिनों में कहें थकान, कमजोरी और सुस्ती को अलविदा, अपनाएं यह घरेलू मल्टीविटामिन पाउडर

Published On July 08, 2025 01:11 PM IST
Published By : Paliwalwani

Homemade Multivitamin Powder: आज के समय में हमारी जीवनशैली इतनी व्यस्त और असंतुलित हो गई है कि सही खानपान और सेहत पर ध्यान देना काफी मुश्किल हो गया है। इसकी वजह से शरीर में थकान, कमजोरी, बालों का झड़ना, त्वचा की चमक कम होना और इम्यूनिटी का कमजोर होना जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। ऐसे में यह होममेड पाउडर आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसे आप रोज सुबह या रात में दूध या पानी के साथ ले सकते हैं। इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है पाचन तंत्र बेहतर होता है और त्वचा व बालों की सेहत में भी सुधार होता है।

मल्टीविटामिन पाउडर बनाने के लिए सामग्री

मल्टीविटामिन पाउडर बनाने की विधि

कैसे करें इस्तेमाल?

आप इस मल्टीविटामिन पाउडर को रोजाना रात को सोने से पहले दूध या गुनगुने पानी के साथ 1–2 चम्मच मात्रा में ले सकते हैं। इससे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं ऊर्जा बनी रहती है और थकान दूर होती है।

इस होममेड मल्टीविटामिन पाउडर के फायदे

पाउडर ग्राम बालों मल्टीविटामिन त्वचा थकान इम्यूनिटी होममेड ऊर्जा बेहतर बनाने बीजों मात्रा आवश्यक मजबूत say tiredness weakness lethargy 15 days
Related Articles