Entertainment

TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दे दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- तेरे मेरे रिश्ते...

Published On August 16, 2022 05:56 PM IST
Published By : Mega Daily News

शैलेश लोढ़ा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से निकल चुके हैं। अब वो एक नए शो में होस्ट करते नजर आएंगे लेकिन इस बीच उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी की बातों का जवाब अपने शब्दों में दिया है।

GOOGLEADBLOCK

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जबसे शुरू हुआ था तब से ही शैलेश लोढ़ा शो में तारक मेहता का रोल कर रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों ये शो छोड़ दिया है और वो अब एक कवि सम्मेलन वाला शो होस्ट करेंगे। लेकिन इस बीच प्रोड्यूसर असित मोदी का एक वीडियो काफी वायरल हो गया जिसमें वो शैलेश लोढ़ा के लिए लौटने का मैसेज देते हुए बोलते हैं पुराने तारक मेहता आए तो भी अच्छा न आए तो भी ठीक। और वो इसी बयान में ये भी कहते है कि जिन लोगों का पेट भर गया है, उन्हें लगने लगा है कि वो बाहर जाकर कुछ और भी कर सकते हैं।

GOOGLEADBLOCK

इन्हीं बातों के बीच शैलेश ने भी इनडायरेक्टली अपने अंदजा में तारक मेहता तो जवाब दे दिया है। शैलेश ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, ''तेरे मेरे रिश्ते का यही एक हिसाब रहा, मैं दिल ही दिल रहा तू सदा दिमाग रहा। शैलेश की शैली।''

क्या बोल गए थे असित मोदी?

तारक मेता का उल्टा चश्मा के फैन अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई थी। इसमें असित मोदी बोल रहे थे, "देखिए जैसे मैंने पहले भी कहा है, मैं सबको साथ में जोड़ा के रखना चाहता हूं। लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहता, उनका पेट भर गया हो, उन्हें लगता है हमें बहुत कुछ कर लिया और कुछ करना चाहिए, हमको सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमा नहीं रहना, वो नहीं समाधान चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भाई सोचिए समझिए। लेकिन अगर नहीं आएंगे तो शो उनके बगैर नहीं रुकेगा। नए तारक मेहता जल्द आ जाएंगे। पुराने भी आना चाहते हैं तो कोई परेशानी है।''

हालांकि इससे लोगों में नाराजगी छा गई थी। खैर अब तो खुद शैलेश लोढ़ा ने ही जवाब दे दिया और फिलहाल उनके शो में लौटने के कोई चांस नहीं है।

शैलेश मेहता लोढ़ा उल्टा चश्मा लेकिन होस्ट आएंगे उन्होंने प्रोड्यूसर बातों googleadblock वीडियो लौटने पुराने tmkoc shailesh lodha gave befitting reply asit modi producer taarak mehta show said tere mere rishtey
Related Articles