Entertainment

गौतम गंभीर ने बेटी को दिया है दुनिया का सबसे खूबसूरत नाम, जो भी सुने, कहे बहुत बढ़िया है

Published On July 21, 2022 07:10 PM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आपके भी बच्‍चे हैं तो आपको लगता होगा कि सिर्फ आपने ही अपने बच्‍चे के लिए नाम सिलेक्‍ट करने में मेहनत की है जबकि असल में ऐसा नहीं है। आम लोगों की तरह ही सिलेब्रिटीज भी अपने बच्‍चे के लिए परफेक्‍ट नाम चुनने में काफी मशक्‍कत करते हैं। हाल ही में युवराज सिंह ने अपने बेटे को इंग्लिश नाम दिया है, वहीं विराट कोहली ने बेटी के लिए ट्रेडिशनल नाम ढूंढकर निकाला है। क्रिकेट खिलाडियों के बच्‍चों के नाम सुनने के बाद आप समझ जाएंगे कि इन लोगों को भी बेबी नेम चुनने में काफी समय लगता है।

GOOGLEADBLOCK

अगर आपके भी बच्‍चे हैं तो आपको लगता होगा कि सिर्फ आपने ही अपने बच्‍चे के लिए नाम सिलेक्‍ट करने में मेहनत की है जबकि असल में ऐसा नहीं है। आम लोगों की तरह ही सिलेब्रिटीज भी अपने बच्‍चे के लिए परफेक्‍ट नाम चुनने में काफी मशक्‍कत करते हैं। हाल ही में युवराज सिंह ने अपने बेटे को इंग्लिश नाम दिया है, वहीं विराट कोहली ने बेटी के लिए ट्रेडिशनल नाम ढूंढकर निकाला है। क्रिकेट खिलाडियों के बच्‍चों के नाम सुनने के बाद आप समझ जाएंगे कि इन लोगों को भी बेबी नेम चुनने में काफी समय लगता है।

गौतम गंभीर की बेटी का नाम

गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी को आजीन नाम दिया है। आजीन एक अरबी नाम है जिसका मतलब होता है सुंदर। सच में गंभीर की बेटी का नाम ही नहीं बल्कि उसका मतलब भी दिल को छू लेने वाला है। शायद हर पिता अपनी बेटी के लिए इस तरह का ही नाम चाहता है।

 

 

बच्‍चे लोगों चुनने गंभीर सिर्फ सिलेक्‍ट मेहनत सिलेब्रिटीज परफेक्‍ट मशक्‍कत युवराज इंग्लिश विराट कोहली ट्रेडिशनल gautam gambhir given worlds beautiful name daughter whoever listens says wonderful
Related Articles