Entertainment

4 -4 शादी से नर्क बन गई फिल्म ‘हिना’ की एक्ट्रेस की जिंदगी, छोड़ना पड़ा था भारत, अब इस हाल में जी रही है..

Published On July 11, 2022 05:02 PM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड के कई सितारें अपनी कुछ एक फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में उतर पाते है वहीं उनकी अन्य फ़िल्में उनकी उस फिल्म की तरह सफल नहीं हो पाती है. वे बस दर्शकों के बीच अपनी एक ही फिल्म के लिए चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही कुछ अभिनेत्री जेबा बख्तियार के साथ भी हुआ. जेबा बख्तियार बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. 5 नवंबर 1962 को ज़ेबा बख्तियार का जन्म पाकिस्तान के क्वेटा में हुआ था. 59 साल की हो चुकी जेबा सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है. न केवल वे फ़िल्मी दुनिया छोड़ चुकी है बल्कि सालों पहले उन्होंने भारत भी छोड़ दिया था.

GOOGLEADBLOCK

जेबा बख्तियार यह नाम शायद दर्शकों को याद न हो हालांकि जब भी बात फिल्म ‘हिना’ की होती है तो सबसे पहले जेबा का चेहरा की उभरकर सामने आता है. साल 1991 में आई फिल्म ‘हिना’ हिट रही थी. इस फिल्म में हिना ने दिग्गज और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काम किया था. गौरतलब है कि ‘हिना’ से जेबा का हिंदी सिनेमा में शानदार और सफल डेब्यू हुआ था.

GOOGLEADBLOCK

बता दें कि ‘हिना’ फिल्म में जेबा के किरदार का नाम भी ‘हिना’ ही था. उन्हें इस फिल्म और इस रोल ने खूब लोकप्रियता दिलवाई थी. आज भी फैंस उन्हें ‘हिना’ के रूप में ही जानते हैं. बॉलीवुड में आते के साथ ही वे छा गई थी. उनकी अदाकारी तो पसंद की ही गई साथ ही उनकी खूबसूरती पर भी दर्शक दिल हार बैठे थे. जेबा मूल रुप से पाकिस्तान से संबंध रखती हैं. वे पाकिस्तानी पिता और ब्रिटिश मां की संतान हैं. वे पाकिस्तान के बड़े वकील और राजनेता याहया बख्तियार की बेटी हैं. जेबा अपनी फिल्मों और अदाकारी एवं खूबसूरती के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं.

GOOGLEADBLOCK

जेबा का करियर फिल्म इंडस्ट्री में बेहद छोटा रहा है. ‘हिना’ के अलावा उनके हाथ और कोई बड़ी सफलता नहीं लगी. हिना के बाद उन्होंने और भी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन जो जादू उन्होंने हिना से बिखेरा था वो जादू वे दोबारा बड़े पर्दे पर नहीं बिखेर सकी. उन्होंने हिना के अलावा मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा और चीफ साहब जैसी कुछ फिल्मों में काम किया.

जेबा ने एक-दो नहीं बल्कि कुल चार शादियां की. उनकी पहली शादी बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी से साल 1989 में हुई थी. वहीं साल 1990 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों की शादी लंबी नहीं टिक सकी. इसके बाद जेबा की दूसरी शादी सलमान वलियानी से हुई थी. साल 1992 में दोनों का तलाक हो गया था.

जेबा ने दो शादियां नाकाम होने के बाद तीसरी शादी भी की. उनकी तीसरी शादी हुई हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक अदनान सामी से. साल 1993 में दोनों विवाह बंधन में बंधे थे लेकिन साल 1997 में जेबा की यह शादी भी टूट गई. दोनों का एक बेटा अजान सामी खान है. बता दें कि जेबा अब पाकिस्तान में रहती हैं. जेबा ने अदनान सामी से तलाक लेने के बाद एक और शादी की. वे चौथी बार सोहेल खान लेघाड़ी की पत्नी बनी थी.

फिल्म ‘हिना’ बख्तियार दोनों बॉलीवुड पाकिस्तान उन्होंने दर्शकों googleadblock फिल्मों चर्चा सालों इंडस्ट्री बल्कि अभिनेता 4 life film actress became hell due marriage leave india living condition hina actresss
Related Articles