Auto and tech

यह कंपनी दे रही है 599 रुपये प्रतिवर्ष की कीमत पर इंटरनेट की फ्री सेवा

Published On August 20, 2022 11:19 AM IST
Published By : Mega Daily News

आज कल इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बड़ गया है। मोबाइल का इंटरनेट अक्सर ही ख़त्म हो जाता है। इंटरनेट ख़त्म होने के बाद कई बार काफी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी Excitel ने अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। जिसे लेने के बाद आप घर में इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते है। Excitel के नए प्लान में 400Mbps स्पीड मिलेगी।

400Mbps की स्पीड वाला यह प्लान 599 रुपये प्रतिवर्ष की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कंपनी 200Mbps और 300Mbps स्पीड वाले प्लान भी ऑफर करती है। आइए जानते है सारे प्लान्स के बारें में –

गौर करने वाली बात है कि आपको बता दें कि 400Mbps स्पीड वाला नया Excitel प्लान कंपनी की सर्विस जहां भी है वहां के लोग इस प्लान का लाभ उठा सकते है। इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को Exitel ऐप में जाना होगा या फिर अपग्रेड के लिए हेल्पलाइन नंबर पर रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

400Mbps वाले प्लान को अगर ग्राहक 3 महीने के लिए एक साथ लेते हैं तो उन्हें कुल 833 रुपये, 6 महीने के लिए 699 रुपये, 9 महीने के लिए 659 रुपये और 12 महीने यानी एक साल के लिए लेते हैं तो 599 रुपये देने होंगे। ये ऑफर इंटरनेट ज्यादा उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

प्लान इंटरनेट 400mbps स्पीड महीने कंपनी excitel ग्राहकों रुपये ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल अक्सर समस्या company giving free internet service cost rs 599 per annum
Related Articles