Auto and tech

Flipkart Big Billion Days सेल डेट गलती से लीक फोन्स से TV तक पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट!

Published On September 08, 2022 02:41 PM IST
Published By : Mega Daily News

Flipkart की नई सेल जल्द शुरू होने वाली है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. बायर्स को इस सेल का इंतजार बेसब्री से होता है. हालांकि, Flipkart ने सेल डेट के बारे में अभी ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है. लेकिन, इसकी सेल डेट लीक हो गई है.  फेस्टिव सीजन आने से पहले Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है लोग इस सेल में जमकर खरीदारी करेंगे. Flipkart Big Billion Days Sale डेट Poco की वजह से लीक हो गई. 

GOOGLEADBLOCK

13 सितंबर से शुरू हो सकती है सेल

कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन को ट्विटर पर प्रोमोट कर रही थी. इसमें ही कंपनी ने बताया कि Big Billion Days सेल 13 सितंबर से शुरू होगी. इस सेल के दौरान ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड्स यूजर्स को एक्स्ट्रा 10 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा.  कंपनी दावा कर रही है कि सेल के दौरान कस्टमर्स को 80 परसेंट तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर दिया जाएगा. सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा हेडफोन्स, वायरलेस इयरफोन्स पर भी भारी छूट दी जाएगी. 

GOOGLEADBLOCK

Amazon पर इस दौरान Great Indian Festival sale आयोजित करेगा, इस सेल की डेट के बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, माना जा रहा है कि दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां की सेल एक ही दिन शुरू होगी.  यानी Amazon की आने वाली सेल भी 13 सितंबर से शुरू होगी. इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी हमें इस हफ्ते तक मिल जाएगी. Amazon की भी सेल में प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. इसमें मोबाइल और एक्सेसरीज को 40 परसेंट तक के ऑफ के साथ बेचा जाएगा. 

इस सेल के दौरान लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टैबलेट, ईयरफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को 70 परसेंट तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि टेलीविजन और एप्लायंसेज पर 60 परसेंट तक की छूट दी जाएगी. 

 

 

जाएगा डिस्काउंट परसेंट flipkart कंपनी दौरान प्रोडक्ट्स जानकारी billion सितंबर होगी जाएगी amazon लेकिन googleadblock big days sale date accidentally leaked phones tvs get huge discounts
Related Articles