Auto and tech
Electric Water Heater : मार्केट में आया चौका देने वाला डिवाइस जो घर के प्रत्येक नल से देगा तुंरत पानी गर्म,जल्द खरीदे
सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और ज्यादातर लोगों ने गर्म पानी का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। मौसम में बदलाव होने से नल में आ रहा पानी भी काफी ठंडा हो जाता है। जहां पानी की टंकी के होने से हमारे लिए कई चीजें आसान हैं तो इसके चलते अलग-अलग मौसम में समस्याएं भी कई खड़ी हो जाती है।
जहां गर्मी में टंकी का पानी गर्म हो जाता है तो वहीं, सर्दी में ये ही पानी हद से ज्यादा ठंडा हो जाता है। ऐसे में जब बात नहाने या घर के अन्य कामों को करने की आती है तो सर्दी में ठंडे पानी में हाथ डालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पानी गर्म करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है जिससे समय की बर्बादी भी होती है।आज हम आपके लिए एक ऐसा Product लेकर आए हैं जिससे मिनटों में पानी गर्म हो जाता है। इसके लिए आपको बार-बार बटन ऑन या ऑफ करने की भी जरूरत नहीं है। जब आप नल खोलेंगे आपको तुरंत गर्म पानी मिल जाएगा। आइए आपको इस कमाल के Products की खासियत और कीमत बताते हैं।
दरअसल, हम इंस्टैंट Electric Water Heater की बात कर रहे हैं जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ ये वॉटर हीटर आता है। ई-कॉमर्स साइट्स पर Gabani Mart नाम से इसे लिस्ट किया गया है। कीमत की बात करें तो को आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं।
Instant Electric Water Heater Specifications
इस Product से Hot और Cold दोनों ऑप्शन में पानी आता है।
किसी भी टैप के साथ इस Product को आप लगाकर Use कर सकते हैं।
कनेक्ट करने के लिए Product के साथ एक दी गई है।
इंस्टैंट Electric Water Heater की कैपेसिटी 3000W की है।
पानी के टेम्परेचर को आप डिस्प्ले की Screen में देख सकते हैं।