Auto and tech

ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले : Oppo ने लॉन्च किए ये दो धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत को देख तुरत करेगा खरीदने का मन

Published On October 04, 2022 05:28 PM IST
Published By : Mega Daily News

मार्केट में इस फोन मेकर कंपनी धमाल कर रही है। जिससे ग्राहकों को एक से बढ़कर एक स्मार्टपोन मिल रहे हैं। इस कढ़ी में धाकड़ फोन मेकर कंपनी ओप्पो ने धमाल कर दिया है। कंपनी  ने Oppo A77s और Oppo A17  के नाम से जबरदस्त खासियत के साथ में 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिससे ग्राहकों में खरीदने की होड़ लग गई है।

GOOGLEADBLOCK

फोन कंपनी Oppo ने 2 नए स्मार्टफोन Oppo A77s और Oppo A17 को भारत में लांच किया है। Oppo A77s में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और Oppo A17 में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। अब ये दोनों फोन बाज़ार में बिक्री के लिए उतर चुके हैं।  कंपनी ने Oppo A77s और Oppo A17  फोन में एक क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं, जानिये सब कुछ विस्तार से।

GOOGLEADBLOCK

 Oppo A17 की कीमत और उपलब्धता-

Oppo A77s की कीमत 17,999 रुपये   रखी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन सेल के लिए ऑफलाइन मोड यानी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो चुके हैं।

Oppo A77s के फीचर्स-

कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया है। यह फोन 50 MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। तो वहीं इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। ओप्पो ने फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है जो 33 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

ओप्पो A77s में 6।56 इंच के LCD पैनल से HD+ रेजॉलूशन मिलेगा। इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Oppo A77 कीमत और उपलब्धता-

 Oppo A17 की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन सेल के लिए ऑफलाइन मोड यानी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो चुके हैं।

Oppo A17 के फीचर्स- 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है। कैमरा की बात करें तो यह फोन भी 50 MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए के 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी मिलती है। Oppo A17 स्मार्टफोन में भी 6।56 इंच का ही डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वही कंपनी ने  Oppo A77s और Oppo A17  दोनों ही फोन में डुअल सिम, 3।5 mm जैक ,wi-fi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

कंपनी स्मार्टफोन कैमरा ओप्पो प्रोसेसर दोनों मिलती जिससे ग्राहकों googleadblock स्नैपड्रैगन मीडियाटेक हीलियो फीचर्स उपलब्धता customers become bat oppo launched two smart smartphones want buy immediately looking features price
Related Articles