Auto and tech

Cheapest iphone11 : 19 हजार से कम कीमत में मिल रहा iPhone 11, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

Published On October 22, 2022 12:25 PM IST
Published By : Mega Daily News

लोगों को आईफोन इतना ज्यादा पसंद होता है कि लोग पैसे जमा करते हैं और इंतजार करने के बाद आईफोन खरीदते हैं. हालांकि आईफोन के कुछ मॉडल ऐसे हैं जिनकी कीमत 50000 रूपये से भी ज्यादा है, ऐसे में आप अगर आईफोन का कोई मॉडल इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको आईफोन के कैसे फ्री में मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप 19000 रूपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं

GOOGLEADBLOCK

कौन सा है iPhone का ये मॉडल:

जिस मॉडल की हम बात कर रहे हैं वो है APPLE iPhone 11, और ग्राहक इसे बेहद ही किफायती कीमत में परचेज कर सकते हैं. दरअसल ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन वैसे तो 43,900 रुपये में बेचा जाता था लेकिन इस पर इस समय 15फीसद का डिस्काउंट है

GOOGLEADBLOCK

इस डिस्काउंट के बाद ग्राहकों के लिए इस मॉडल को 36,990 रुपये में लिस्ट किया गया है जो काफी कम कीमत है. हालांकि ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है और ग्राहक इससे ज्यादा बचत कर सकते हैं. दरअसल दिवाली के मौके पर इसे मौजूदा कीमत से कम कीमत पर भेज सकते हैं. 

आपको बता दे कि iphone के इस मॉडल की कीमत वैसे तो 36990 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन ग्राहकों को इस पर खास एक्सचेंज ऑफर दिया जा अगर ये डिस्काउंट पूरी तरह से लागू हो जाता है तो आप स्मार्टफोन को 19000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं और भारी भरकम बचत कर सकते हैं

आईफोन ज्यादा लेकिन iphone ग्राहकों डिस्काउंट हालांकि रूपये 19000 googleadblock ग्राहक दरअसल स्मार्टफोन रुपये लिस्ट cheapest 11 available less 19 thousand selling fast
Related Articles