Auto and tech

24 घंटे एसी चलाकर बिल आएगा जीरो, फ्री में मिलेगा शिमला जैसी ठंड का मजा, जानिए कैसे

Published On September 09, 2022 06:58 PM IST
Published By : Mega Daily News

आप बिजली की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो फिर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब कई तरीके ऐसे हैं जो बेहतरीन साबित हो रहे हैं। आपको हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिजली का बिल 70 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। आपको यह बात सौ फीसदी सच माननी पड़ेगी ही, क्योंकि Amazon पर एक ऐसा एसी मौजूद है जो सोलर पावर पीसीयू कंपेटिबल है।

GOOGLEADBLOCK

यह 1.5 टन की क्षमता का है। यह एक स्प्लिट एसी है। वैसे तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन आप इसे EMI पर भी खरीदकर घर ला सकते हैं। यह एक सोलर एसी है। यह 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है। यह 100 प्रतिशत कॉपर से बनाया गया है।

यह 70 फीसदी तक बिजली की बचत करता है। यह अमेजन पर 60,000 रुपये के बजाय 45,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। अगर आपको ये अमाउंट बहुत ज्यादा लग रहा है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2,150 रुपये का खर्च करना होगा। अगर आपको बिजली का बिल बचाना है तो यह कीमत हर महीने देना कोई बुरी डील नहीं है।

GOOGLEADBLOCK

सोलर एसी के फीचर्स

आपको सोलर एसी खरीदने से पहले खासियत को जानना जरूरी होगा। यह सोलर एसी है और यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसमें वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर मौजूद है। आप सोलर पीवी या ग्रिड इलेक्ट्रीसिटी पर चलता है। यह लो नॉइस ऑपरेशन के साथ आता है।

बिजली खपत की बात करें तो यह 10 घंटे में 6 से 7 यूनिट बिलजी की खपत करता है। यह एसी 80 प्रतिशत तक कम बिजली खपत करता है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल की कंडेंसर और 5 साल की पीसीबी वारंटी दी जा रही है।

जानिए किस तरह के मिल रहे एसी

अमेजन के साथ-साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सोलर एसी भी मिल रहे हैं। इसमें Plastic/Fibre SWAY15 Solar Air Conditioner, Split Solar Air Conditioner Magic Cool pro 2 ton आदि शामिल हैं। आप इनमें से किसी भी सोलर एसी को चुन सकते हैं।
संबंधित स्टोरीज़।

बिजली प्रतिशत रुपये क्योंकि फीसदी मौजूद googleadblock क्षमता ज्यादा अमेजन महीने होगा कंप्रेसर इसमें solar running ac 24 hours bill come zero get fun cold like shimla free know
Related Articles