Auto and tech

oppo स्मार्टफोन खरीदने वाले की हो गई बल्ले-बल्ले!, मिल रही 12000 रूपये छूट, जल्दी कीजिये

Published On October 02, 2022 07:29 PM IST
Published By : Mega Daily News

ओप्पो (oppo) स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने कैमरा, प्रोसेसर जैसी धमाकेदार खासियत के लिए जाने जाती है। कंपनी समय समय पर ग्राहकों आकर्षित करने ऐसे ऑफर और डिस्काउंट पेश करते हैं। जो ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का रास्ता आसान कर देती है। कंपनी ने इस साल लॉन्च हुए oppo F21 pro 5G स्मार्टफोन पर अच्छी खासी सेविंग करना का मौका मिल रहा है। जिससे ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो गयी है।

GOOGLEADBLOCK

आप को बता दें कि oppo F21 pro 5G कीमत 26,999 रूपये है लेकिन, इस बीच इस स्मार्टफोन को आप मात्र 25,999 रूपये में खरीद सकते है। कंपनी ने oppo F21 pro 5G फोन पर अच्छी खासी सेविंग करना का मौका मिल रहा है।

GOOGLEADBLOCK

इतनी मिल रही oppo F21 pro 5G  पर छूट

दरअसल आप को बता दें कि oppo F21 pro 5G की कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है। बाजार में ओप्पो oppo F21 pro 5G स्मार्टफोन की कीमत वैसे 26,999 है लेकिन 1000 के डिस्काउंट के बाद आप ही से मात्र 25,999 रूपये में खरीद सकते है।

oppo F21 pro 5G को 12000 रूपये छूट पर ऐसे खरीदें

आप को बता दें कि कंपनी oppo F21 pro 5G पर ऐसी ऑफर दे रही है, जिससे आप को 12000 रूपये छूट मिल सकती है। हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए । हालांकि इसके लिए आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए जिसके बाद आपके फोन की कीमत 8599 रूपये हो जाएगी। यदि आप फोन को खरीदते वक्त आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 1500 रूपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

वही एक्सचेंज ऑफर के पाने के लिए oppo F21 pro 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो आपको 12000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

रूपये स्मार्टफोन कंपनी ग्राहकों अच्छी 12000 ओप्पो डिस्काउंट सेविंग जिससे बल्ले googleadblock 26999 मात्र 25999 buyer oppo smartphone become bat getting discount rs hurry
Related Articles