Auto and tech

धनतेरस पर धमाकेदार ऑफर: 13 हजार से ज्यादा कीमत का Redmi का 5G स्मार्टफोन सिर्फ 799 रुपए में मिल रहा है

Published On October 23, 2022 01:38 AM IST
Published By : Mega Daily News

Dhanteras 2022 Offer : धनतेरस से पहले अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक best smartphone आया है। इस ऑफर को Amazon के द्वारा लांच किया गया है, यहां आपको स्मार्टफोन के 3 महीने के रिचार्ज के दाम पर एक नया धांसू स्मार्टफोन मिल रहा है और वह भी 5G smartphone।

Amazon में इस वक्त सेल चल रही है और इस सेल में अमेजॉन रेडमी के Redmi 11 Prime 5G पर एक best offer लेकर आया है। इस फोन पर चल रहे ऑफर के तहत आपको यह फोन अभी सिर्फ ₹799 में मिल सकता है, चलिए जानते हैं कैसे।

आपको बता दें कि Redmi 11 Prime 5G की MRP ₹15999 है, लेकिन Amazon में चल रही सेल के तहत इस फोन को ₹12999 में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इस फोन पर आपको कार्ड के साथ डिस्काउंट और exchange offer भी मिल रहे हैं, इसमें सबसे महत्वपूर्ण एक्सचेंज ऑफर है।

Amazon में चल रही सेल के दौरान Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन पर ₹12200 तक का exchange offer मिल रहा है, जिससे कि अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹12200 तक का डिस्काउंट मिल सकता है और इस फोन की कीमत इसके बाद सिर्फ और सिर्फ ₹799 आ जाएगी।

इसके साथ ही आपको Bank offer भी मिल रहा है, जिसमें आप ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank या City Bank के credit card के साथ 1250 रुपए तक का डिस्काउंट ले सकते हैं और अगर आपको अपना पुराना फोन देकर ₹10000 तक का भी डिस्काउंट मिलता है और उसमें 1250 का extra discount होता है, तो भी इस फोन की कीमत आपको बहुत कम पड़ जाएगी।

offer स्मार्टफोन amazon डिस्काउंट redmi prime सिर्फ exchange एक्सचेंज ₹12200 पुराना जाएगी dhanteras धनतेरस खरीदने big redmis dhansu 5g smartphone worth 13 thousand available rs 799
Related Articles