Auto and tech

बड़ी खबर : वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को लगने वाला है बड़ा झटका, नवंबर में बंद हो जाएगी यह कंपनी, जानिए

Published On October 02, 2022 07:32 PM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आप भी वोडाफोन आइडिया यानी V! के ग्राहक है तो आपके लिए जरूरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर महीने से आपकी सेवा प्रदाता कंपनी बंद हो सकती है। इससे करोड़ों ग्राहकों को झटका लगेगा। पहले से ही कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया पर इंडस टावर्स का करीब 7000 करोड़ का बकाया है। इंडस टावर्स ने चेतावनी दी है कि अगर जल्‍द ही उसके बकाया का भुगतान नहीं किया जाता है तो कंपनी उसके नेटवर्क को बंद कर देगी।

GOOGLEADBLOCK

सोमवार को आयोजित हुई थी।

इसमें कंपनी को चिट्ठी लिखकर बकाया भुगतान करने का आदेश दिया गया।
बता दें कि एयरटेल और रिलायंस जिओ के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है। देश में इसके 25 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं।

GOOGLEADBLOCK

Idea:कंपनी पर है भारी कर्ज का दबाव।

बता दें कि कंपनी पर केवल इंडस टावर का ही 7000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं है, बल्कि अमेरिकन टावर कंपनी एटीसी का 2000 करोड़ रुपये का बकाया है। वीआई को कई तिमाही से नुकसान हो रहा है। ऐसे में कंपनी ने इक्विटी से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की थी, लेकिन अभी तक कोई डील नहीं हो पाई है। जून के अंत तक वोडाफोन आइडिया पर 1.98 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था, जिसमें से 1.16 लाख करोड़ रुपये डेफर्ड लोन बकाया है। इसके साथ ही 15,200 करोड़ रुपये बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस का बकाया है।

करोड़ बकाया कंपनी रुपये वोडाफोन आइडिया टावर्स भुगतान नेटवर्क googleadblock ग्राहक जरूरी मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार vodafone idea customers going get big blow company closed november know news
Related Articles