Auto and tech

धमाकेदार डिस्काउंट : सिर्फ 599 रुपये खरीदें Poco C31 स्मार्टफोन, देखें फोन पर महालूट ऑफर

Published On October 02, 2022 07:24 PM IST
Published By : Mega Daily News

हम सब कम बजट में अच्छी खासियत वाला फ़ोन को खरीदना चाहते हैं, जिसमें कैमरा खासियत, गेमिंग कर सकें, और बैटरी पैक के साथ साथ प्रोसेसर की अच्छी स्पीड हो। अगर आपका 10,000 रुपए का बजट है  स्मार्टफोन खरीदने के लिए, तो आपके लिए हम यहाँ पर लाए है ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी । जिसे  आप कम कीमत में धमाकेदार कौन खरीद सकते हैं। हम Poco C31 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। जिसकी कीमत केवल 6, 499 रुपये है। तो चलिए आप को इसके मिलने वाले ऑफर फीचर्स के बारे में बताते हैं।

GOOGLEADBLOCK

Poco C31 की कीमत और ऑफर्स

आप को बता दें कि फ्लिपकार्ट पर Poco C31 की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि इस सेल में आपको Poco C31 पर 40का डिस्काउंट मिल रहा है।, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 6,499 रुपये हो गई है।

सिर्फ 599 रुपये खरीदें Poco C31 स्मार्टफोन

वही ग्राहक सिर्फ 599 रुपए में Poco C31 स्मार्टफोन को खरीदें सकते हैं।  Poco C31 को अगर आप पेटीएम वॉलेट के माध्यम से पैसे देकर खरीदते है तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप इस फोन को केवल 599 रुपये में घर ला सकते हैं। वही फ्लिपकार्ट पर 5,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत केवल 599 रुपये हो जाएंगी।

जानिए कैसे मिलता है एक्सचेंज ऑफर

आप को बता दें कि एक्सचेंज ऑफर में आप पुराना फोन देकर बहुत ही कम कीमत में नया फोन पा सकते हैं। अगर आपके पुराने फोन की स्थिति अच्छी है तो आप इस फोन को एक्सचेंज करके लगभग 5,900 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

Poco C31 के स्पेसिफिकेशंस

Poco C31  प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। Poco C31 स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ 6.53 इंच की HD+ LCD पैनल है, जिसमें 720×1,600 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो मिलता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Poco C31 में मिलने वाले कैमरे की बात करें, तोरें तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का मेन कैमरा और 2MP के दो कैमरे दिये गये हैं। फोन में ऑटो फोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स भी हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में एक 5MP का कैमरा भी मिलता है। कंपनी नेPoco C31 में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिससे ग्राहकों को अच्छा खासा बैटरी बैकअप मिल जाता है।

 

रुपये स्मार्टफोन कैमरा एक्सचेंज अच्छी जिसमें बैटरी प्रोसेसर फ्लिपकार्ट डिस्काउंट मिलता मिलने फीचर्स लेकिन जिसके amazing discount buy poco c31 smartphone rs599 see mahaloot offer phone
Related Articles