Astrology

वास्तु शास्त्र : भूलकर भी पर्स में ना रखें यह 5 चीज़, वरना रूठ सकती है मां लक्ष्मी

Published On October 08, 2022 11:39 AM IST
Published By : Mega Daily News

हर दिन आपकी जेब में रहने वाले पर्स में क्या कुछ रखना चाहिए इसकी सलाह भी वास्तु शास्त्र में मौजूद है. आमतौर पर हम सभी पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सारे इधर-उधर के सामान रखते हैं, इनमें से बहुत सारी चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका पर्स में कोई काम नहीं होता. वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमें पर्स (Purse) में बेकार की चीजें रखने से बचना चाहिए. ऐसी चीजें जिनका कोई काम न हो उसे पर्स से बाहर कर देना ही उचित है. वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि पर्स में कुछ चीजों को रखने पर आस-पास निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) बढ़ती है, साथ ही इससे पैसों का नुकसान होता है. वहीं, वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको अपने पर्स (Wallet) में जगह देने से शुभ फल मिलता है और तरक्की भी होती है.

GOOGLEADBLOCK

पर्स में न रखें ये चीजें

GOOGLEADBLOCK

इन चीजों को पर्स में दें जगह

वास्तु चीजें शास्त्र चाहिए अनुसार चीजों जिनका मुताबिक googleadblock लक्ष्मी तस्वीर मौजूद आमतौर अलावा vastu shastra keep 5 things purse even forgetting otherwise mother lakshmi get upset
Related Articles