Astrology

नाम के पहला अक्षर का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, आओ जाने कौन है पहले अक्षर के भाग्यशाली लोग

Published On June 10, 2022 11:00 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके जीवन पर देखने को मिलता है. व्यक्ति की जन्म तिथि और जन्म समय से उसकी राशि और नाम का पहला अक्षर निर्धारित होता है. हर अक्षर का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है और उसी के आधार पर व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य निर्धारित होता है. आज हम ऐसे ही कुछ नाम के जातकों के बारे में जानेंगे, जो बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. 

इस नाम के अक्षर के लोग होते हैं भाग्यशाली

G अक्षर के नाम के जातकः  इस नाम के जातकों की पर्सनैलिटी बहुत आकर्षक होती है.इनका स्वभाव काफी सरल और शांत होता है. ये लोग अपने सरल स्वभाव के कारण ही किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं. ये लोग अपने काम को उच्च शिखर तक ले जाते हैं. और जीवन में सफलता पाते हैं. 

D नाम के अक्षर के जातकः ये जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं. इन मां सरस्वती की कृपा तो होती ही है. साथ ही, मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा पाते हैं. ये जीवन में हमेशा खुश रहते हैं और जो कुछ होता है उसी में संतुष्ट रहते हैं. ये अपनी ऊर्जा और समय अपने लक्ष्य तक पहुंचने तक लगा देते हैं. 

S अक्षर के नाम के जातकः इस नाम के अक्षर वाले जातक जीवन में खूब नाम कमाते हैं. करियर में खूब सफलता पाते हैं और आगे तक जाते हैं. ये लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं. कुछ पाने के लिए इन्हें संघर्ष जरूर करना पड़ता है, लेकिन अपने लक्ष्य तक पहुंच कर ही दम लेते हैं. 

K नाम के अक्षर के लोगः  ये जातक बचपन से ही बहुत ईमनदार किस्म के होते हैं. प्यार के मामले में लकी होते हैं. इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलता है. ये प्यार में लॉयल होते हैं और अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं. ये स्वभाव से मिलनसार होते हैं. और लोगों से बना कर रखते हैं.

अक्षर स्वभाव व्यक्ति जातकः प्यार मिलता निर्धारित जातकों भाग्यशाली सफलता लक्ष्य इन्हें ज्योतिष शास्त्र अनुसार first letter name related planet lets know lucky people
Related Articles